Amber Bourke holds the guinness world record by walk 370 ft underwater in one breath in female category | Amber Bourke: फुटबॉल मैदान की लंबाई जितनी दूरी.. एक सांस में की पूरी, ऑस्ट्रेलियाई डाइवर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

admin

Amber Bourke holds the guinness world record by walk 370 ft underwater in one breath in female category | Amber Bourke: फुटबॉल मैदान की लंबाई जितनी दूरी.. एक सांस में की पूरी, ऑस्ट्रेलियाई डाइवर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड



Amber Bourke Guinness World Record: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. आए दिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में कई नाम दर्ज होते रहते हैं. अब एक डाइवर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए इस बुक में अपना नाम लिखवा लिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की फ्रीडाइवर एम्बर बॉर्के ने एक स्विमिंग पूल के तल पर 370 फीट चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वह एक सांस में पानी के अंदर सबसे लंबी वॉक करने वाली महिला डाइवर बन गई हैं.
फुटबॉल मैदान जितनी दूरी तय की
क्वींसलैंड की एम्बर बॉर्के ने एक अमेरिकी फुटबॉल मैदान की लंबाई से भी ज्यादा दूरी तय करके एक सांस में पानी के अंदर सबसे लंबी वॉक करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 35 साल की एम्बर का प्रभावशाली रिकॉर्ड 112.83 मीटर (370 फीट 2 इंच) है. बता दें कि एक अमेरिकी फुटबॉल मैदान 109.7 मीटर (360 फीट) लंबा होता है.
एम्बर ने जाहिर की खुशी
एम्बर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘मैं एक फ्रीडाइविंग ट्रेनर हूं और 10 सालों से फ्रीडाइविंग कर रही हूं. मैं यह अपनी उपलब्धि की भावना के लिए करना चाहती थी. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल करना हमेशा से मेरा सपना रहा है. इस प्रक्रिया में ऑस्ट्रेलियाई समुद्री संरक्षण सोसायटी (Australian Marine Conservation Society) के लिए पैसे जुटाना भी चाहती थी.’

वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉर्के को पूल के तल पर चलते हुए देखा जा सकता है. वह शरीर से 90 डिग्री का एंगल बनाकर वॉक कर रही हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार उनका धड़ सपाट था, लेकिन उसके पैरों ने सारा काम किया. वह कुछ बार लड़खड़ाई भीं, लेकिन सौभाग्य से उसने अपने पैरों को तल पर रखने में कामयाब रहीं और आगे बढ़ती रहीं. जब वह पूल के अंत में पहुंची, तो अपने हाथों और पैरों को दीवार पर टैप किया और घूम गई और दूसरी दिशा में अपनी वॉक जारी रखी. इस डाइवर ने पूल के तल पर दो चक्कर पूरे किए और हवा के लिए ऊपर आने से पहले थोड़ा और चक्कर लगाया. उनकी वॉक की दूरी मापी गई तो यह ‘एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड’ था.



Source link