IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जंग काफी मशहूर है. दोनों टीमों के क्रिकेटरों के बीच मैदान पर जोरदार टक्कर तो होती है, साथ में मैदान के बाहर फैंस भी एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं. अब एक मजेदार वाकया सामने आया है. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान कमेंट्री में आरसीबी को ट्रोल कर दिया. उनकी बातों से आरसीबी के पूर्व कोच संजय बांगर नाराज हो गए और उन्होंने रायुडू को वॉर्निंग भी दे दी.
बांगर कर रहे थे आरसीबी की तारीफ
मैच पर कमेंट्री करते हुए रायुडू ने उस समय आरसीबी पर तंज कसा, जब संजय बांगर पिछले सीजन में टीम की शानदार वापसी की तारीफ कर रहे थे. 2022 सीजन के लिए आरसीबी के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके बांगर ने कहा कि टीम में अगली बाधा पार करने की क्षमता है. बांगर ने कहा, ”पिछले 4-5 सालों से टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंची है. पिछले साल सात मैच हारने के बाद प्लेऑफ में पहुंचना सबसे बड़ी वापसी थी. एक बार जब आप इस तरह की वापसी करते हैं, तो टीम अगली बाधा पार कर सकती है.”
ये भी पढ़ें: RJ महवश के साथ दिखे चहल तो धनश्री ने उठाए दो बड़े कदम, क्रिप्टिक स्टोरी के बाद इस काम से मचाई खलबली
रायुडू ने क्या कहा?
बांगर की टिप्पणियों को सुनकर रायुडू ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा कि आरसीबी की अगली बाधा क्वालीफायर 2 होगी, क्योंकि पिछले सीजन में वे एलिमिनेटर में बाहर हो गए थे. रायुडू ने कहा, “सही है, संजय भाई. आरसीबी अगली बाधा पार करेगी. तो अगली बार, आरसीबी क्वालीफायर 2 में पहुंचेगी (हंसते हुए).” बांगर ने रायुडू से यहां तक कहा कि ऐसी टिप्पणियां न करें क्योंकि आरसीबी के प्रशंसक उन्हें देख रहे होंगे. पूर्व बल्लेबाज ने पीछे नहीं हटते हुए कहा, “उन्हें देखने दो.”
ये भी पढ़ें: Explained: रोहित शर्मा vs धोनी…किसके पास कितनी ट्रॉफियां? माही से अब चंद कदम पीछे हिटमैन
आरसीबी फैंस के साथ रायुडू का रिश्ता
2024 में जब आरसीबी ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में सीएसके को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, तब से रायुडू आरसीबी प्रशंसकों पर तंज कस रहे हैं. आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 27 रन से हराकर तत्कालीन चैंपियन सीएसके को बाहर कर दिया था, जिससे रायुडू कमेंट्री बॉक्स में बेहद निराश दिखे थे. रायुडू ने उनके अति उत्साही जश्न पर भी तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने आईपीएल जीत लिया हो. उनकी टिप्पणियों को आरसीबी प्रशंसकों ने अच्छी तरह से नहीं लिया और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. तब से रायुडू का आरसीबी प्रशंसकों के साथ खट्टा-मीठा रिश्ता रहा है और जब भी उन्हें मौका मिलता है, वे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने से नहीं चूकते. आरसीबी आगामी आईपीएल में 22 मार्च को कोलकाता में गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी.