Ambati Rayudu Gurkeerat Singh Adam Gilchrist This wicketkeeper has also bowled in IPL | IPL में विकेटकीपिंग छोड़ गेंदबाजी करने उतरे ये तीन खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

admin

Share



Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है. आईपीएल (IPL) सीजन 16 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT)  के बीच खेला गया. आईपीएल में कई बार खिलाड़ी कुछ ना कुछ अलग करते रहते हैं और अपने फैंस को चौकाने का काम करते हैं. आईपीएल में आपने कई बार बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी विकेटकीपर को गेंदबाजी करते देखा है. आज हम आपको ऐसे ही 3 विकेटकीपर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी भी की है और 2 विकेटकीपर्स को विकेट भी ले चुके हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को हर कोई जानता है. गिलक्रिस्ट अपनी शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए मशहूर थे. एडम गिलक्रिस्ट गेंदबाजी में अपने हाथ आजमा चुके हैं. आईपीएल के छठे सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए गिलक्रिस्ट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी की थी. आईपीएल में गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का ये आखिरी मुकाबला था और इस मैच में गिलक्रिस्ट ने एक विकेट अपने नाम किया था. गिलक्रिस्ट ने ये विकेट हरभजन सिंह के रूप में हासिल किया था.
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में खेल रहे हैं. अंबाती रायडू को विकेटकीपिंग करते तो सभी ने देखा है लेकिन रायडू आईपीएल में गेंदबाजी भी कर चुके हैं. रायडू ने आईपीएल 2011 में गेंदबाजी की थी. रायडू (Ambati Rayudu) ने 3 ओवर गेंदबाजी की थी और 22 रन खर्च किए थे लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे थे. 
गुरकीरत सिंह (Gurkeerat Singh)
गुरकीरत सिंह (Gurkeerat Singh) आईपीएल में कुल 41 मैच खेल चुके हैं. गुरकीरत ने कई मैचों में विकेटकीपिंग की है और वे गेंदबाजी भी कर चुके हैं. गुरकीरत सिंह ने आईपीएल 5 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकोनॉमी रेट भी 7.46 का ही रहा था. गुरकीरत 2015 और 2016 के सीजन में गेंदबाजी करते हुए देखे गए थे, उसके बाद से उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की. गुरकीरत सिंह (Gurkeerat Singh) बतौर बल्लेबाज आईपीएल में 511 रन भी बना चुके हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link