amazing uses of Jamun helps to cure diseases including diabetes cholesterol and BP | दिखने में छोटा स्वाद में खत्ता-मीठा, सेहत के लिए जादू से कम नहीं; इन गुणों से भरपूर है ‘जामून’

admin

amazing uses of Jamun helps to cure diseases including diabetes cholesterol and BP | दिखने में छोटा स्वाद में खत्ता-मीठा, सेहत के लिए जादू से कम नहीं; इन गुणों से भरपूर है 'जामून'



Jamun For Better Health: छोटा सा जामुन स्वाद में जितना अनोखा है, उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद भी है. बैंगनी रंग और तीखे-मीठे स्वाद के पीछे छुपे इसके कई ऐसे गुण हैं, जो आपको हैरान कर सकते हैं. तो चलिए, जानते हैं जामुन के उन फायदों के बारे में जो इसे नेचर का इसे एक अनमोल तोहफा बनाते हैं.
ग्लूकोज और फ्रक्टोज से भरपूरदरअसल, जामुन का साइंटिफिक नाम सिजीगियम क्यूमिनी है. जामुन भारत सहित साउथ एशिया में खूब पाया जाता है. गर्मियों में पैदा होने वाला जामुन स्वाद में खट्टा-मीठा होता है. आमतौर पर इसको नमक के साथ खाया जाता है. बताया जाता है कि जामुन का फल 70% खाने लायक होता है. इसमें ग्लूकोज और फ्रक्टोज दो मुख्य स्रोत होते हैं. इसके अलावा, ये अन्य फलों की तुलना में कम कैलोरी प्रदान करता है.
पोषक तत्वों से भरपूरइतना ही नहीं, इस फल के बीज में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा भी काफी अधिक होती है और इसमें विटामिन बी, कैरोटिन, मैग्नीशियम और फाइबर भी पाया जाता है.
मेटाबॉलिक समस्याओं में फायदेमंदनेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन ने भी ‘जामुन’ के गुणों का लोहा माना है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित (अक्टूबर, 2022) एक रिपोर्ट के अनुसार, जामुन को डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे जैसी मेटाबॉलिक समस्याओं के इलाज में खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इस वजह से जामुन मेटाबॉलिक सिंड्रोम नाम की स्थिति में भी फायदेमंद हो सकता है.
मेटाबॉलिक सिंड्रोमरिसर्च के मुताबिक, नतीजों से पता चला कि जामुन इन समस्याओं के लक्षणों और संकेतकों को बेहतर करने में मदद करता है. कई रिसर्च में ये भी देखा गया कि जामुन न सिर्फ मेटाबॉलिक सिंड्रोम बल्कि दूसरी बीमारियों में भी असरदार है. आज इसे लोक दवा के तौर पर मेटाबॉलिक सिंड्रोम के मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ढेर सारे क्लिनिकल स्टडी से साबित हुआ कि जामुन अपने एंटीऑक्सीडेंट, डायबिटीज विरोधी, सूजन कम करने वाले, कैंसर रोधी और कोलेस्ट्रॉल घटाने वाले गुणों की वजह से इन समस्याओं में राहत देता है. फिर भी, इसके इन खास गुणों और स्वास्थ्य लाभों के पीछे के सटीक तत्वों और उनके काम करने के तरीकों को समझने के लिए अभी और रिसर्च की जरूरत है.
गर्मियों में जामुन खाने के फायदेजामुन का सेवन कई बीमारियों के लिए कारगर माना जाता है. कहते हैं कि गर्मियों के दिनों में जामुन के सेवन करने से लू नहीं लगती है और यह कैंसर की संभावना को कम करने में भी काफी मददगार साबित होता है. इसके अलावा, आयुर्वेद में जामुन को डायबिटीज के लिए फायदेमंद माना गया है. साथ ही, इसका सेवन खाने को पचाने, स्वस्थ त्वचा और बालों के लिए लाभकारी और इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए भी फायदेमंद होता है.
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंदइसके अलावा, जामुन के सेवन से ‘दिल’ भी काफी हेल्दी रहता है. जामुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सूजन को कम करके और ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाकर हृदय स्वास्थ्य में भी योगदान देते हैं. साथ ही, जामुन के बीज का पाउडर अपने एंटीऑक्सीडेंट गुण की वजह से लीवर के लिए कारगर माना जाता है. इसमें मौजूद आयरन की वजह से यह ब्लड को शुद्ध करने में मदद करता है.–आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link