Last Updated:January 17, 2025, 23:21 ISTMahakumbh Mela 2025 News : बोला- मैं यात्रा के हर क्षण में भगवान की उपासना करता हूं और यही मेरे लिए सबसे जरूरी है.X
विमल चौहान चंदौली. महाकुंभ के पर्व का भारतीय संस्कृति में अलग स्थान है. श्रद्धालु भी इसे खूब समझते हैं. इसके प्रति उनकी आस्था और भक्ति देखते ही बनती है. मुगलसराय के एक भक्त ने भी अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए अनोखा रास्ता निकाला है. विमल चौहान नाम का ये भक्त प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए अपने घर से निकल पड़ा है, लेकिन वहां पहुंचने का उनका तरीका अलग है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में एक अनोखी आस्था देखने को मिल रही है. यहां 35 साल के विमल चौहान ने महाकुंभ तक की यात्रा लेटकर पूरी करने का संकल्प लिया है. उन्होंने जीटी रोड स्थित मां काली मंदिर से इस यात्रा की शुरुआत की. यात्रा के शुरुआत में उन्होंने काली मंदिर में माथा टेका. इसके बाद स्थानीय लोगों और उनके सहयोगियों ने माला पहनाकर उनको विदा किया.
विमल ने बताया कि वे पूरे रास्ते सपाटा मारते हुए (लेटकर) प्रयागराज महाकुंभ तक जाएंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी ये पहली और अनूठी यात्रा सकुशल संपन्न होगी. स्थानीय लोगों ने विमल की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.
क्यों कर रहे ऐसा
विमल ने तय किया है कि वे पूरे रास्ते लेटकर ही प्रयागराज पहुंचेंगे. उनका मानना है कि ऐसा करने से भगवान का आशीर्वाद मिलेगा और उनकी आस्था में दृढ़ता आएगी. विमल का कहना है कि ये उनकी आस्था का तरीका है और उन्हें विश्वास है कि भगवान उनके इस प्रयास को स्वीकार करेंगे. विमल के अनुसार, मैं यात्रा के हर क्षण में भगवान की उपासना करता हूं और यही मेरे लिए सबसे जरूरी है. प्रयागराज महाकुंभ में वे समय से पहुंचने के लिए इस कठिन यात्रा को पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ करने में जुटे हैं.
Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 23:21 ISThomeuttar-pradeshMahakumbh Mela 2025 : चंदौली का ये भक्त सपाटा मारते जाएगा प्रयाग