निखिल त्यागी/सहारनपुर : सहारनपुर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं. विकास कार्यों में सड़क, बिजली, पानी की पाइप लाइन व सीवरेंज पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. लेकिन महानगर की गोपाल नगर कलौनी में ठेकेदार ने सीवर की पाइप लाइन सड़क के ऊपर बिछाकर हैरत कर देने वाला कारनामा किया है. लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कारवाई इस दिशा में स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारियों ने नही की है.
सहारनपुर की गोपाल नगर कॉलोनी में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत भूमिगत सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. लेकिन यहां पर काम कर रहे ठेकेदार ने नियमों और कानून को ताक पर रखते हुए सड़क खुदाई के बाद सीवरेज लाइन को गलत ढंग से बिछा दी है. जिसके बाद कॉलोनी वासियों ने हंगामा करते हुए स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारियों को इस प्रकरण में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.
गली के लोगों ने बताया कि गली में सीवरेज पाइप लाइन डालने के दौरान ठेकेदार खुद ही असमंजस में फंस गया. जब तक लोगों का गुस्सा ठेकेदार पर फूटता वह वहां से भाग खड़ा हुआ. सड़क के ऊपर सीवर लाइन बिछाने वाला ठेकेदार अब गायब है.
6 महीने से कॉलोनी वाले लगा रहे हैं अधिकारियों के चक्कर
महानगर की गोपाल नगर कॉलोनी एफ ब्लॉक गली में ठेकेदार द्वारा सड़क के ऊपर बिछाई गई सीवरेज पाइप लाइन के संबंध में नागरिकों ने अधिकारियों को शिकायत की. लेकिन 6 महीने से गली के पीड़ित लोग कई बार स्थानीय पार्षद व नेताओं से इस समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं. परंतु अभी तक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है.
इसके कारण लोगों में भारी रोष है. यह अजीब नजारा देखकर हर कोई हैरत में हैं. कार्यदाई ठेकेदार द्वारा सड़क के ऊपर सीवरेज की लाइन बिछाने के मामले में अधिकारियों की उदासीनता से गली निवासी परेशानी का सामना कर रहे हैं.
गली से गुजरना हो गया है दूभर
महानगर के नुमाइश कैंप के अंतर्गत आने वाला मोहल्ला गोपाल नगर की एफ ब्लॉक की एक गली से दोपहिया वाहन लेकर जाना बहुत खतरनाक हो गया हैं. प्रतिदिन गुजरने वाले लोगों को गली पार करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. लगभग 80 मीटर लम्बी व 15 फ़ीट चौड़ी गली में ठेकेदार ने सड़क से करीब डेढ़ फीट ऊपर सिवरेक पाइप लाइन बिछा दी है. गली में 5 फीट की खुदाई सीवरेज पाइप लाइन के लिए अब बाकी 5-5 फ़ीट सड़क के किनारों पर बने सेप्टिक टैंक तोड़ने के कारण गली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
.Tags: Local18, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 22:12 IST
Source link