Amazing drama in Pakistan cricket Aaqib Javed will remain the coach on New Zealand tour Pak squad | पाकिस्तान क्रिकेट में गजब नौटंकी, जिसे हटाने वाले थे उसी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए बना दिया कोच

admin

Amazing drama in Pakistan cricket Aaqib Javed will remain the coach on New Zealand tour Pak squad | पाकिस्तान क्रिकेट में गजब नौटंकी, जिसे हटाने वाले थे उसी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए बना दिया कोच



Pakistan Tour of New Zealand: पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ न कुछ अजीब चीजें होती रहती हैं. अपनी मेजबानी चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार के बाद उठा-पठक का दौर जारी है. टीम को 16 मार्च से न्यूजीलैंड में टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. उसके लिए टीम का ऐलान हो गया. मोहम्मद रिजवान को टी20 की कप्तानी से हटा दिया गया है. वहीं, बाबर आजम को भी बाहर कर दिया गया है. इसी दौरान कोच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया.
आकिब जावेद बन रहेंगे कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब जावेद को न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे तक अंतरिम मुख्य कोच बने रहने के लिए कहा है. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी और न्यूजीलैंड दौरे के बीच समय कम होने के कारण आकिब मुख्य कोच बने रहेंगे. उन्होंने कहा, ”पीसीबी ने इस बीच नये मुख्य कोच को तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.”
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, रोहित सेना को लगा बड़ा सदमा!
गिलेस्पी और कर्स्टन ने दिया था इस्तीफा
पिछले साल पीसीबी ने जैसन गिलेस्पी को टेस्ट और गैरी कर्स्टन को सीमित ओवरों के प्रारूप का कोच बनाया था लेकिन दोनों ने बोर्ड के साथ मसलों का हवाला देकर छह से आठ महीने के भीतर इस्तीफा दे दिया. इसके बाद आकिब को सफेद गेंद की टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया और दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह टेस्ट टीम के भी मुख्य कोच रहे.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीता
आकिब जावेद ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम के कोच थे. चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान टीम एक भी जीत दर्ज किए बिना बाहर हो गई. इसके बाद ये खबरें आई थीं कि आकिब जावेद को हटा दिया जाएगा. उनके स्थान पर न्यूजीलैंड दौरे पर सकलैन मुश्ताक कोच बनेंगे. हालांकि, अब तक ऐसा नहीं हुआ है. दौरे पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ बल्लेबाजी कोच होंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: शुभमन गिल के कैच पर बवाल, ट्रेविस हेड के पवेलियन लौटते ही अंपायर ने दी ये चेतावनी, Video
न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मुकीम, तैयब ताहिर.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान.



Source link