Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के दौरान भक्त फ्री चख सकेंगे बनारसी व्यंजनों का स्वाद, जानिए कैसे उठाएं लाभ

admin

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के दौरान भक्त फ्री चख सकेंगे बनारसी व्यंजनों का स्वाद, जानिए कैसे उठाएं लाभ



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. कोरोना महामारी के कारण पूरे दो साल बाद 30 जून से इस बार अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की शुरुआत होने जा रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु बाबा के दर्शन को जाएंगे. खास बात ये होगी कि अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु पूरी दुनिया में जायके के लिए मशहूर बनारसी व्यंजन (Banarasi Taste) का स्वाद भी चख सकेंगे. 43 दिन की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को ये सुविधा मिलेगी. इसके लिए भोले की नगरी काशी से 60 लोगों की टीम 25 जून को अमरनाथ के लिए रवाना होगी. इसमें बनारसी व्यंजनों को तैयार करने वाले खास कारीगर भी शामिल होंगे, जो पूरे 43 दिन यानी 30 जून से 11 अगस्त तक श्रद्धालुओं को चंदनबाड़ी में रहकर बनारसी व्यजनों का स्वाद चखायेगी. वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति ने इसका पूरा प्लान भी तैयार कर लिया है.
इस यात्रा के दौरान भक्तों को बनारासी ठंडाई, पान, पूड़ी कचौड़ी, पावभाजी, इडली के अलावा विशेष फलाहार का स्वाद चख सकेंगे. इसके लिए भक्तों को कोई पैसे भी नहीं देना होगा. ये सेवा पूरी तरह से निशुल्क होगी. बताते चले कि संस्था की ओर से सेवादारों का पहला जत्था वहां रवाना होकर तैयारियों में भी जुट गया है.
22 सालों से कर रहे सेवासमाजसेवी दिलीप सिंह बंटी ने बताया कि इस शिविर में पूरे 43 दिन भक्तों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती है. इसके साथ ही उनके लिए गर्म कपड़े, मास्क आदि की व्यवस्था भी की इस बार की गई है. हम लोग पिछले 22 सालों से ये कैम्प लगा रहे हैं और हर दिन इस कैम्प में 2 से 3 हजार श्रद्धालुओं को भोजन कराते हैं. इसके साथ ही कैम्प में 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी की जाती है.
दान के पैसे से चलाते है भंडारादिलीप सिंह बंटी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान ही उन्हें इसकी प्रेरणा मिली थी. वहां भंडारे के लिए एक शख्स ने उनसे दान मांगा था जिसके बाद उन्होंने ये सोचा कि क्यों न वो भी श्रद्धालुओं के लिए भंडारा चलाएं. उसके बाद उन्होंने अपने जानने वालों और परिचितों से इसके लिए बातचीत की और फिर भंडारे का लिए दान लेना शुरू किया. आज भी लोगों के मदद से ही वो इस भंडारे को चलाते हैं. वहीं, आप 09793141999,09415815894,09473630139 नंबरों पर अधिक जानकारी ले सकेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Amarnath Yatra, Jammu and kashmir, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 19:47 IST



Source link