विशाल झा/गाजियाबाद : इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलने वाली है. यह यात्रा कुल 2 महीने तक चलती है जिसका पंजीकरण ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से किया जाता है. अमरनाथ धाम यात्रा की हिंदू धर्म में विशेष मान्यता है. 13, 600 फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्त काफी पीड़ा सहते हुए जटिल रास्ते को पार करते हैं.
कुछ हिंदू ग्रंथों में अमरनाथ धाम की यात्रा को मोक्ष का द्वार भी कहा जाता है. हर साल बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु अमरनाथ धाम की यात्रा पर जाते हैं. जो इस यात्रा में नहीं जा पाते वह अमरनाथ यात्रियों की सेवा के लिए काम करते हैं. आज की कहानी भी एक ऐसे ही सेवक अमरपाल शर्मा की है.
पिछले 27 वर्षों से कर रहे हैं सेवागाजियाबाद के शिव भक्त अमरनाथ यात्रियों की सेवा करते हैं. अमरपाल पिछले 27 वर्षों से कश्मीर के शेषनाग में भंडारे का आयोजन करवा रहे हैं और इस वर्ष 28वें भंडारे की तैयारी उन्होंने पूरी कर ली है. इस भंडारे को संपन्न कराने के लिए अमरपाल ने चार ट्रकों के माध्यम से 18 टन खाद्य सामग्री को भेजा है जिसमें दवाई, पानी, ब्लैंकेट, नमकीन, बिस्कुट, सूखा राशन आदि शामिल है. इसके अलावा डॉक्टरों की टीम भी भक्तों की सेवा के लिए रवाना की गई है.
लोगों से कर रहे यह अपीलNews 18 Local को अमरपाल शर्मा ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों की सेवा करने से उनका मन प्रसन्न हो जाता है. हर वर्ष उन्हें इस यात्रा के निकलने का इंतजार रहता है. गाजियाबाद से भी भारी संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए निकलते हैं.
ऐसे में सभी की सेवा करने से भगवान शंकर की सेवा करने जैसा ही पुण्य मिलता है. साथ ही अमरनाथ यात्रियों से अमरपाल शर्मा ने अपील की सभी भक्त गर्म कपड़े लेकर जाए, स्पोर्ट्स शूज पहने और धीमी चाल चलें. ऐसे में जो भी भक्त पहलगाम से गुजरेंगे उनसे यही निवेदन है की वो भंडारे में रुकें जिसमें सब सेवा है. खाना पानी, गर्म पानी, रहने की व्यवस्था वहां सब है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 20:31 IST
Source link