Aman Sehrawat Semi Final Match Result : भारतीय रेसलर अमर सहरावत का ओलंपिक सेमीफाइनल खेलना का सपना टूट गया है. उन्हें 57 किग्रा भारवर्ग में जापान के री हिगुची ने हराकर गोल्ड मेडल की रेस से बाहर कर दिया. हालांकि, उनके पास अभी भी मेडल जीतने का मौका है. अब वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगे. उनका यह मुकाबला 9 अगस्त को होगा. जापान के री हिगुची ने सेमीफाइनल में अमन सेहरावत पर 10-0 से जीत दर्ज की. हिगुची ने यह मैच टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से जीता. प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर अमन ने सेमीफइनल का टिकट पक्का किया था.
कुछ मिनट में ही हारे मुकाबला
भारतीय युवा रेसलर अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची से हार गए. अमन को जापान के रेसलर ने मैच की शुरुआत के कुछ मिनट में ही मात दे दी. उन्होंने अमन के खिलाफ 10-0 का स्कोर बनाकर टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर यह जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली. अमन ने इस मुकाबले से पहले जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यहां तक का सफर तय किया था. उनसे फैंस को फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें थीं, जो अब टूट चुकी हैं.
अल्बानिया के रेसलर को चटाई थी धूल
अमन सहरावत ने 2022 वर्ल्ड चैंपियन अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को टेक्निकल सुपीरियॉरिटी (12-0) के आधार पर हराकर पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर अमन की यह लगातार दूसरी जीत थी. इससे पहले, उन्होंने उत्तरी मैसेडोनिया के यूरोपीय चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट व्लादिमीर एगोरोव को हराकर अंतिम-8 चरण में जगह बनाई थी.