अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस में चादर-कंबल बांट रहा था कोच अटेंडेंट, अचानक पहुंची GRP, आईकार्ड में नाम देखकर मची भगदड़ Indian Railways 14673 Amritsar Jaynagar Express GRP Hardoi arrested coach attendant who stole mobile from

admin

अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस में चादर-कंबल बांट रहा था कोच अटेंडेंट, अचानक पहुंची GRP, आईकार्ड में नाम देखकर मची भगदड़ Indian Railways 14673 Amritsar Jaynagar Express GRP Hardoi arrested coach attendant who stole mobile from

Last Updated:March 03, 2025, 06:16 ISTIndian Railways News- अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस कोच अटेंडेंट चादर-कंबल बांट रहा था. इसी बीच जीआरपी के जवान भागते हुए आए और सीधा अटेंडेंट के पास पहुंचे और उनकी पड़ताल शुरू कर दी. उसकी आईडी देखकर तुंरत गिरफ्तार कर ल…और पढ़ेंकोच अटेंडेंट ट्रेन में करता था कारनामा.लखनऊ. अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन हरदोई स्‍टेशन पार कर रही थी. कोच अटेंडेंट चादर-कंबल बांट रहा था. इसी बीच जीआरपी के जवान भागते हुए आए, इस तरह आते हुए देखकर यात्री थोड़ा हैरान हो गए. जवान सीधा अटेंडेंट के पास पहुंचे और उनकी पड़ताल शुरू कर दी. उसका आईकार्ड मांगा, नाम देखते ही भागमभाग मच गयी. उसे कोच से नीचे गए गए.

पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशांत कुमार के अनुसार जीआरपी ट्रेनों में चोरी की घटनाएं रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इससे जीआरपी को लगातार सफलता मिल रही है. ट्रेनों में चोरी करने वाले अपराधी पकड़े जा रहे हैं. इतना ही नहीं मोबाइल भी बरामद किए जा रहे हैं और स्‍वामियों को वापस किए जा रहे हैं.

जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 14673 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस से मोबाइल चोरी की जानकारी मिली. 2 मार्च को सूचना के आधार पर जीआरपी टीम ने जांच शुरू की. इस दौरान अभियुक्त संजीव कुमार गंगवार पुत्र सुरेश चन्द्र गंगवार निवासी चन्दपुरा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया है. उसकी उम्र करीब 21 साल है. जिसके कब्जे से मुकदमा अपराध संख्या 23/2024 धारा 305(बी)/317(2) बीएनएस में चोरी गये मोबाइल बरामद किए गए है.

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं रेलवे में कोच अटेन्डेन्ट की नौकरी करता हूं. चादर कंबल देते हुए शिकार की पहचान कर लेता था. सफर के दौरान ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान, नगदी व मोबाइल आदि की चोरी कर लेता था. अटेंडेंट होने की वजह से यात्री  शक नहीं करते थे. पूछताछ में उसने बताया कि काफी समय से चोरी कर रहा था. इन मोबाइल फोन को राह चलते लोगों को सस्‍ते में बेच देते थे. इससे अपने शौक पूरे करते थे. आज जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 03, 2025, 06:16 ISThomeuttar-pradeshट्रेन में चादर बांट रहा था अटेंडेंट, अचानक पहुंची GRP, आईडी में नाम देख हड़कंप

Source link