Skin Care Tips: चेहरे पर चमक लाने के लिए लोग महंगे-महंगे स्किन केयर प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सिर्फ तेल की मदद से भी ये फायदा प्राप्त किया जा सकता है. अगर आप सोने से पहले चेहरे पर बादाम का तेल लगाते हैं, तो आपकी स्किन चमक उठेगी. आइए फेस पर बादाम का तेल लगाने के फायदे और तरीका जानते हैं. यह स्किन केयर टिप त्वचा को दमक लाने और बेदाग बनाने में मदद करती है.
Nutrition in Almond Oil: बादाम के तेल में मौजूद पोषक तत्वबादाम का तेल काफी पौष्टिक होता है. क्योंकि, इसमें विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन डी, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, जिंक, फॉस्फोरस, मैंगनीज और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं. ये पौष्टिक तत्व स्किन के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं.
Almond Oil for Face: फेस पर कैसे लगाएं बादाम का तेलचेहरे पर बादाम का तेल लगाने के दो तरीके हो सकते हैं. जिसमें पहला तरीका यह है कि आप सोने से पहले बादाम के तेल की कुछ बूंदें लेकर सीधा अपने चेहरे पर लगाएं और सुबह उठकर फेसवॉश कर लें. वहीं, दूसरा तरीका यह है कि आप सोने से पहले बादाम के तेल की कुछ बूंदें लेकर हथेलियों के बीच में रगड़ें ताकि तेल और हथेलियां थोड़ी गर्म हो जाएं. इसके बाद हथेली से चेहरे पर मसाज करें.
Almond Oil Benefits: बादाम का तेल लगाने के फायदे
बादाम के तेल में मौजूद विटामिन ई स्ट्रेच मार्क्स को मिटाने में मदद करता है.
बादाम का तेल झुर्रियों को मिटाने में मदद करता है.
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो बादाम के तेल से इसे मॉइश्चराइज किया जा सकता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.