नई दिल्ली. Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं. नोटिस के अनुसार, ग्रेजुएशन के इवेन सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 फरवरी और ऑड सेमेसटर की परीक्षाएं 23 मार्च 2022 से शुरू होंगी. यह नोटिफिकेशन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किया गया है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी नोटिस के अनुसार शैक्षिक सत्र 2021-2022 के बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस और बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 23 मार्च से कराई जाएंगी. जबकि, विधि और प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के विषम सेमेस्टर (तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें) की परीक्षाएं 21 फरवरी से होंगी. इसके अलावा विधि, परास्नातक और प्रोफेशनल पाठ्यक्रम की सम सेमेस्टर (चौथे, छठवें, आठवें और दसवें) की परीक्षाएं 23 मई से होंगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंAllahabad Univeristy: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का होगा दुर्घटना बीमा, डीन ने जारी किए आदेश
Career Tips: न्यूमरोलॉजी में बनाएं करियर, खुद के साथ दूसरों का भी संवारें भविष्यपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Allahabad Central University, Education, Exam dates
Source link