Allahabad News: मदरसे से आते थे 100-100 के नए नोट, गजब थी सेटिंग पर खुल गई पोल, मौलवी समेत 4 अरेस्‍ट

admin

Allahabad News: मदरसे से आते थे 100-100 के नए नोट, गजब थी सेटिंग पर खुल गई पोल, मौलवी समेत 4 अरेस्‍ट

प्रयागराज. पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा किया है. मदरसे में नकली नोट छापने वाले गैंग के चार अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नकली नोट छापने वाले गैंग में मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफ़सीरुल आरीफीन भी शामिल है. इसके अलावा मोहम्मद अफजल, मोहम्मद साहिद और मास्टर माइंड जाहिर ख़ान उर्फ अब्दुल जाहिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के इस खुलासे से हड़कंप मचा हुआ है. इंटेलिजेंस एजेंसियां भी अलर्ट हो गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो यानि आईबी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. वहीं एनआईए और यूपी एटीएस जैसी दूसरी जांच एजेंसियां भी जल्द जांच शुरू कर सकती हैं.

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 100 रुपए के 1300 नकली नोट यानि एक लाख तीस हजार मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं. इसके अलावा 234 पेज छपा हुआ बिना कटा नोट, एक लैपटॉप, एक कलर प्रिंटर व अन्य उपकरण व सामग्री बरामद किया गया है. पुलिस के शिकंजे में आए अभियुक्त अतरसुइया थाना क्षेत्र में मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आज़म में नकली नोट की छपाई करते थे. मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफ़सीरुल आरीफीन ने ही इन्हें जगह मुहैया कराई थी. मदरसे का कमरा नकली नोट छापने का कारखाना बन गया था.

3 नकली नोट मार्केट में चलाने मिलता एक असली नोटगैंग के सदस्यों द्वारा तीन नकली नोट को अपने लोगों के माध्यम से मार्केट में चलाने पर एक असली नोट जाहिर खान व अफजल को मिलते थे. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक जाहिर खान व अफजल मिलकर आधार कार्ड छापने वाले स्कैनर व प्रिंटर से नकली नोट छापते थे. उनके मुताबिक पिछले दो-तीन महीने से नकली नोट छापने का यह गैंग काम कर रहा था. इस खुलासे को लेकर सिविल लाइंस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 178, 179, 180, 181, 182 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

मास्‍टरमाइंड उड़ीसा कर रहने वाला, मदरसे का प्रिंसिपल भी गैंग में था शामिलडीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक अभियुक्तों द्वारा 100 रुपए के ही नकली नोट बनाए जा रहे थे. क्योंकि इन्हें बाजार में चलना आसान था. उनके मुताबिक मदरसे के प्रिंसिपल मौलवी तफ़सीरुल आरीफीन की भी हिस्सेदारी थी. वह उड़ीसा का रहने वाला है. इसी मदरसे में पढ़ाई के बाद वह कार्यवाहक प्रिंसिपल बन गया था. पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय मोहम्मद अफजल और 18 वर्षीय मोहम्मद साहिद करेली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि गैंग का मास्टरमाइंड 23 वर्षीय जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर उड़ीसा के थाना बासुदेवपुर जिला भदेसर का रहने वाला है.

अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाईवहीं मदरसे का प्रिंसिपल 25 वर्षीय मोहम्मद तफ़सीरुल आरीफीन भी मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है. लेकिन मौजूदा समय में वह अतरसुइया थाना क्षेत्र में स्थित मदरसे में रह रहा है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों की क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं पता चली है. लेकिन इनके अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही पुलिस अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ भी करेगी. ताकि इनके नेटवर्क का खुलासा हो सके. वहीं नकली नोट गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की भी डीसीपी सिटी ने घोषणा की है.
Tags: Allahabad news, Fake Currency Thug Arrested, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News Today, Prayagraj PoliceFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 19:31 IST

Source link