Allahabad Magh Mela: मेला में पहुंचे इस साधु ने जटा में उगा रखा है जौ, जानें खास वजह

admin

Allahabad Magh Mela: मेला में पहुंचे इस साधु ने जटा में उगा रखा है जौ, जानें खास वजह



इलाहाबाद.  संगम की रेती पर इन दिनों माघ मेला चल रहा है. माघ मेले में देश के कोने-कोने से साधु संत पहुंचे हैं जो कि संगम की रेती पर बने तंबुओं में कठिन साधना और तप कर रहे हैं. इन्हीं संतो में कुछ संत ऐसे भी हैं जो अपनी खास वेशभूषा और साधना के अनूठे अंदाज की वजह से लोगों के बीच चर्चा और कौतूहल का सबब बने हुए हैं. इन्हीं संतो में सोनभद्र के मारकुंडी से आए अमरजीत योगी भी शामिल हैं. अमरजीत योगी ने अपनी जटाओं में जौ उगा रखा है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से उनके पास आ रहे हैं.

माघ मेले में अपनी जटाओं में जौ उगाने वाले हठयोगी अमरजीत योगी की साधना को देखकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं. कई श्रद्धालु जहां उनकी जटाओं में जौ की चर्चा करते हैं तो वहीं कई श्रद्धालु उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम कर देते हैं लेकिन इन सबसे बेखबर अमरजीत योगी अपनी साधना में लीन रहते हैं. संत अमरजीत योगी के मुताबिक उन्होंने 5 वर्ष का संकल्प ले रखा है. इस साल चौथे वर्ष उन्होंने अपनी जटाओं में जौ उगाई है. उन्होंने जटाओं में इस बार चना, उड़द और मूंग के भी बीज रोपे हैं.

इसके साथ ही भगवान शिव को प्रिय भांग के भी बीज उन्होंने अपनी जटाओं में डाल रखे हैं. अमरजीत योगी कहते हैं कि लोग अपने आश्रमों और शिविरों के बाहर जौ उगाते हैं और जब उनका कल्पवास पूरा होता है तो उसे भगवान को अर्पित कर चले जाते हैं लेकिन उनका संकल्प है कि उनकी जटाओं में उगाया गया यह जौ चैत्र नवरात्र तक इसी तरह रहेगा, जबकि इसकी फसल पक नहीं जाएगी वो अपनी जटाओं में उगाए गए जौऔ को संभालने के लिए लगातार पानी डालते रहते हैं.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

उनका कहना है कि इस बार उनके सिर में जौ काफी बड़े हो गये हैं और यह फसल पकने तक इसी तरह से रहेगा.  माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु अमरजीत योगी को लोग जौ वाले बाबा के नाम से भी पुकारने लगे हैं. लोगों के लिए भी जौ वाले बाबा आश्चर्य और कौतूहल का विषय बने हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP newsFIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 23:30 IST



Source link