Allahabad High Court Review Officer Hindi Urdu vacancies Apply Online Upto 11 November

admin

Allahabad High Court Review Officer Hindi Urdu vacancies Apply Online Upto 11 November



नई दिल्ली. Allahabad HC RO Recruitment 2021: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (एएचसी) ने समीक्षा अधिकारी (हिंदी, उर्दू) की भर्ती के लिए वैकेंसी की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन में समीक्षा अधिकारी हिंदी और उर्दू दोनों के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक पद के लिए www.allahabadhighcourt.in और https://recruitment.nta पर अलग से आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2021 है.
महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 22 अक्टूबर 2021ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 11 नवंबर 2021
वैकेंसीरिव्यू ऑफिसर (हिंदी) – 27 पदरिव्यू ऑफिसर (उर्दू) – 2 पद
इलाहाबाद आरओ वेतनसमीक्षा अधिकारी – स्तर -8 (47600- 151100)
एजुकेशन क्वालीफिकेशनरिव्यू ऑफिसर (हिंदी) – अंग्रेजी और हिंदी के साथ स्नातक. आवश्यक कंप्यूटर योग्यता. डेटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर ऑपरेशन का आवश्यक ज्ञान, अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ.
समीक्षा अधिकारी (उर्दू) – अरबी साहित्य, फारसी साहित्य या उर्दू साहित्य के साथ स्नातक. या जामिया उर्दू, अलीगढ़ से अदीब-ए-कामिल परीक्षा उत्तीर्ण. आवश्यक कंप्यूटर योग्यता. कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड के साथ डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर ऑपरेशन का आवश्यक ज्ञान.
इलाहाबाद आरओ आयु सीमा21 से 35 वर्ष
इलाहाबाद आरओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करेंयोग्य और इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्कसामान्य (अनारक्षित) और ओबीसी – 800/- (बैंक शुल्क अतिरिक्त)उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी वर्ग – 600/- (बैंक शुल्क अतिरिक्त)
ये भी पढ़ें-NEET Result 2021: NTA ने फिर ओपन की अप्लीकेशन करेक्शन विंडो, अब इस तारीख के बाद घोषित होगा नीट रिजल्टSSC GD Constable Exam 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस जारी, यहां से करें चेकपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link