Allahabad High Court guidlines for vertual hearing of cases due to Coronavirus

admin

Allahabad high court says high school certificate is valid evidence to decide the age of the criminal - इलाहाबाद HC ने कहा



इलाहाबाद. कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरीएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की प्रधान पीठ और लखनऊ बेंच में आज से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई हो रही है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई की गाइडलाइंस जारी कर दी है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, न्यायालय परिसर में अधिवक्ता, मुंशी और वादकारियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. नई गाइडलाइन के अनुसार आज से शुरू होने वाली वर्चुअल सुनवाई के दौरान पहले से दाखिल मुकदमे भी कोर्ट में पेश किए जाएंगे. साथ ही ऑन लाइन के साथ व्यक्तिगत कार्यालय आकर मुकदमे दाखिल किए जा सकेंगे. इसके लिए परिसर के बाहर काउंटर खोले जाएंगे.
नए मुकदमे दाखिल करने का समय शाम 4 बजे तक होगा. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जो कि सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ का हेल्पलाइन नंबर 14600 और लखनऊ पीठ का हेल्पलाइन नंबर 14601 है. इस नंबर से अधिवक्ताओं व वादकारियों को हर प्रकार की जानकारी मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें- सपा MLC पुष्पराज जैन हिरासत में, कन्नौज से कानपुर ले गई आयकर विभाग की टीम
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीफ जस्टिस राजेश बिंदल की अध्यक्षता में रविवार को हुई प्रशासनिक कमेटी की बैठक में तीन जनवरी से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई का फैसला लिया गया है. जिन मुकदमों में अधिवक्ता उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनमें अदालतें कोई विपरीत आर्डर पास नहीं करेगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय में सभी सरकारी वकीलों को सुबह 9:30 बजे मुख्य स्थाई अधिवक्ता कार्यालय में आने का अनुरोध किया गया है, ताकि सरकारी वकील सोमवार से ऑनलाइन बहस के लिए तैयार हो सके. हाईकोर्ट प्रशासनिक कमेटी के सीनियर जजों ने यह फैसला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद लखनऊ व प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए लिया है.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ आज 2 करोड़ श्रमिकों को देंगे भरण-पोषण भत्ता, बैंक खातों में भेजेंगे 1000-1000 रुपये
बार एसोसिएशन ने अनुरोध किया था कि खराब इंटरनेट कनेक्शन की वजह से या किसी अन्य कारणवश वकील अपने केस की बहस में कनेक्ट नहीं हो पाता है तो उन केसों में कोई खिलाफ आदेश पारित न किया जाए. इसके साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि वकीलों को उनके चैम्बरों तक जाने की छूट दी जाए. जिन मुकदमों की सुनवाई न हो सके, उन केसों को अगले दिन रखा जाए.

बता दें कि इसके पहले भी कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट व इसकी लखनऊ बेंच में मुकदमों की सुनवाई वर्चुअल मोड में की गई थी. देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ जाने के बाद केसों की फिजिकल सुनवाई करने की हाईकोर्ट ने अनुमति दी थी. हालांकि एक बार फिर से कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आने के बाद हाईकोर्ट वर्चुअल मोड में चला गया है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

Coronavirus: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई के लिए जारी की नई गाइडलाइन, जानें सबकुछ

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3 जनवरी से होगी अब सिर्फ वर्चुअल सुनवाई, कोरोना के चलते लिया फैसला

UP Board Exam 2022: 10 जनवरी को जारी हो सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, जानिए अपडेट

UP: योगी सरकार ने 28 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

UP Chunav: 95 साल की इस बुजुर्ग की एक जुबान पर हो जाता है विधायकों की जीत-हार का फैसला

UP Police Result 2021: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इन पदों पर होनी है नियुक्ति

UP: कोरोना के बढ़ते मामलों पर CM योगी सख्त, जेलों में बंद कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर लगाई राेक

UP News: जेल से ही बाहुबली की दबंगई, अतीक अहमद पर 5 करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप, बेटे से पिटवाया, 15 पर FIR

बापू पर की थी अमर्यादित टिप्पणी, संतों ने की मांग – माघ मेले में बैन हो संत कालीचरण की एंट्री

UP Health Worker Recruitment 2021: यूपी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, 9000 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती

India Post UP GDS result 2021: उत्तर प्रदेश ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad high court, Coronavirus, UP news



Source link