Pakistan vs England: पाकिस्तान ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया. उसकी स्पिन जोड़ी साजिद खान और नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने अगले दो टेस्टों में स्पिनरों के अनुकूल पिच तैयार की और साजिद खान और नोमान अली ने मिलकर 40 में से 39 विकेट चटकाए. दोनों के सामने इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए.
साजिद ने किया कमाल
साजिद खान खासतौर पर अपनी बैटिंग और बॉलिंग के अलावा लुक से भी इंग्लैंड की टीम में खौफ पैदा कर दी. यहां तक कि बल्लेबाजी के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. उनका पूरे टी शर्ट पर खून लग गया था. रावलपिंडी में पाकिस्तान की नौ विकेट की जीत के बाद एक रिपोर्टर ने साजिद से पूछा, ”आपने अपने गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को डरा दिया था, जबकि नोमान भी वसीम अकरम और वकार यूनिस की तरह विकेट ले रहे थे.”
ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के लिए निकल रहा वक्त, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में फेल होते ही खत्म हो जाएगा टेस्ट करियर!
‘अल्लाह का शुक्र है’
साजिद ने हंसते हुए जवाब दिया, “मैंने किसी को नहीं डराया. आप लोग कहते हो कि डराया है. अल्लाह ने मुझे ऐसा चेहरा दिया है कि मैं हंस भी दूं तो लोग डर जाते हैं. सीरीज जीतने के लिए अल्लाह का शुक्र है. कोई दबाव नहीं था. मैं वापसी कर रहा था, लेकिन ऐसे लोग थे जिन्होंने मेरा समर्थन किया. नोमान भाई हमारे देश के सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक हैं. वह एक महान साथी हैं और उन्होंने अच्छी सेवा की है. वह मेरे साथ इस प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के हकदार थे. इस जीत के लिए राष्ट्र को बधाई.”
ये भी पढ़ें: सीरीज हारने पर गौतम गंभीर का पुराना Video वायरल, कभी की थी रवि शास्त्री की बुराई, अब पूर्व कोच ने ही किया बचाव
खून से सनी शर्ट बदलनी पड़ी
शुक्रवार को बल्लेबाजी करते हुए साजिद के चिन पर चोट लग गई थी और उन्हें खून से सनी शर्ट बदलनी पड़ी थी, लेकिन शनिवार को उन्होंने वापसी की और इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने कहा, ”सभी का खड़ा होकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना बहुत मायने रखता है. साजिद ने कल हमारे लिए सचमुच खून बहाया.” साजिद ने सीरीज के 2 टेस्ट मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए. नोमान ने इतने ही मुकाबलों में 20 चटकाए. नोमान ने 78 और साजिद ने 72 रन बनाए.