Aamer Jamal vs Australia: ऑस्ट्रेलिया में जीत के इरादे से टेस्ट सीरीज खेलनी गई पाकिस्तान के नए कप्तान की टीम एक भी मैच जीतने बिना अपने देश वापस लौटेगी. आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ, जिसमें पाकिस्तान को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच रहा. भले ही पाकिस्तान को हार मिली लेकिन ऑलराउंडर आमेर जमाल छाए हुए हैं. वह इस समय पाकिस्तान के हीरो बने हुए हैं. इस प्लेयर ने कभी अपने परिवार का पेट पालने के लिए किराए पर टैक्सी लेकर चलाई थी. चलिए जानते हैं पाकिस्तान के इस नए हीरो के बारे में…
सिडनी में किया कमालपाकिस्तान के 27 साल के ऑलराउंडर आमेर जमाल ने सिडनी टेस्ट में ऐसा प्रदर्शन किया जिसने दुनियाभर के दिग्गजों को अपना मुरीद कर लिया. इस प्लेयर ने पहली पारी में मुश्किल में फंसी पाकिस्तान की पारी को उबारने में अहम योगदान दिया. जमाल ने 82 रन की जुझारू पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी के चलते पाकिस्तान पहली पारी में 313 रन के अच्छे स्कोर तक पहुंच सका था. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया.
गेंद से भी चमके जमाल
आमेर जमाल मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं. 82 रन की बेहतरीन पारी खेलने के बाद जमाल ने गेंद से भी कमाल दिखाया. उन्होंने ऑस्ट्रलिया के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर मेजबान टीम की कमर तोड़कर रख दी. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू कर रहे किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले आरिफ बट्ट ने साल 1964 में मेलबर्न टेस्ट में 89 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे. जमाल ने उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड से लेकर मिचेल मार्श जैसे खूंखार बल्लेबाज के विकेट चटकाए. जमाल के घातक प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 299 रन पर खत्म हो गई जिससे पाकिस्तान को 14 रन को अहम बढ़त मिली. हालांकि, दूसरी पारी में पाकिस्तान 115 रन पर ही ढेर हो गया जिससे ऑस्ट्रलिया को जीत के लिए 130 रन का टारगेट मिला. ऑस्ट्रलिया ने 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
परिवार का पेट पालने के लिए चलाई टैक्सी
एक समय था जब इस ऑलराउंडर ने घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में एंट्री न मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में किराए पर ली गई टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पेट पाला था. उनके रिश्तेदारों ने उनसे क्रिकेट छोड़ने के लिए कह दिया था, लेकिन जमाल ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के अपने सपने को जीवित रखने के लिए बीच-बीच में क्रिकेट खेलना जारी रखा. इस बीच उन्होंने U-23 दौरे के बारे में सुना और सेट-अप करने के प्रयास में वह पाकिस्तान लौट आए. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वह टीम में जगह नहीं बना सके, लेकिन जमाल ने हार नहीं मानी. 2018 में प्रोफेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले उन्हें घरेलू कॉन्ट्रैक्ट में हिस्सा बनाया गया.
2022 में हुआ इंटरनेशनल डेब्यू
दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर गेंदबाज ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने इस मैच में पाकिस्तान को जीत दिलाई, लेकिन अगले कुछ मैच बहुत अच्छे नहीं रहे. एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में जमाल ने पांच गेंदों में 23 रन बनाकर अफगानिस्तान को जीत दिलाई.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आमेर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बताते नजर आ रहे हैं. आमेर पाकिस्तान के लिए अब तक 3 टेस्ट और 4 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में वह 18 विकेट एयर 143 रन बना चुके हैं. वहीं, टी20 में 1 विकेट और 65 रन बना चुके हैं.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 8, 2023