All information related to farming will be available in one click Agriculture Department launched this app

admin

All information related to farming will be available in one click Agriculture Department launched this app

मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में अब किसानों को खेत में होने वाले नुकसान या फसल में किसी भी प्रकार की बीमारी लगने पर दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेगी. उन्हें बस एक क्लिक पर ही फसल सं संबंधित पूरी जानकारी मिल सकेगी. जिसमें फसल में क्या रोग लगा है, उसका क्या उपचार करना है, फसल की पैदावार कैसे करें, जिससे उसका अच्छा मुनाफा हो आदि की जानकारी ले सकेंगे.

कृषि से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी बस वह एक क्लिक पर पा सकते हैं. बस किसान को फोन के प्ले स्टोर में जाकर एनपीएसएस एप डाउनलोड करना होगा. इस एप के जरिए कृषि से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आसानी से मिल सकेगी.

किसानों के लिए लांच किया गया है एनपीएसएस एप

मुरादाबाद के उप कृषि निदेशक संतोष द्विवेदी ने बताया कि एनपीएसएस एप को लांच किया गया है. जिसका पूरा नाम नेशनल टेस्ट सर्विलांस सिस्टम है. फसल में कौन सी बीमारियां लगी है, कौन से कीड़े फसल में लगे हैं आदि समस्याओं से किसान निजात पा सकेंगे. इन सभी विषयों की जानकारी इस एप के माध्यम से किसानों को मिल सकेगी. किसान को कौन सा कीटनाशक का प्रयोग करना चाहिए सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकतें है. किसान अपनी फसल की समस्या को लेकर दुकानों पर जाते हैं. किसानद को यह चिंता रहती है कि सही दवा मिला या है नहीं. इस एप के माध्यम से किसान पत्तियों का फोटो खींचकर एप पर डाल सकते हैं. एक्सपर्ट के जरिए उन्हें तुरंत मालूम हो जाएगा कि कौन सी बीमारी लगी है. साथ ही उपचार की भी जानकारी मिल जाएगी.

किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है एनपीएसएस एप

किसान आरेन्द्र ने बताया कि जो एप लॉन्च किया गया है, वह किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. पहले किसान कीटों के बारे में सही जानकारी खुद भी पता नहीं कर पाते थे और बाजार के दुकानदारों पर निर्भर रहते थे. दुकानदार भी नहीं बता पाते थे कि फसल में कौन सी बीमारी लगी है.  किसान को जो दवाई दुकानदार दे देता था, उसी दवाई का इस्तेमाल करते थे. चाहे दवाई वह सही हो या गलत. लेकिन, जैसे-जैसे तकनीक विकसित हो रहा है, किसानों की समस्या का भी समाधान होते जा रहा है. किसान अब जैसे ही एप के माध्यम से अपनी फसल में हो रही परेशानी का फोटो खींचकर भेजेंगे, तुरंत समस्या का समाधान हो जाएगा.
Tags: Agriculture department, Local18, Moradabad News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 21:48 IST

Source link