Aligarh Weather: यूपी में बारिश के बाद आई कंपकंपी वाली सर्दी, AMU के प्रोफेसर बोले- अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

admin

Aligarh Weather: यूपी में बारिश के बाद आई कंपकंपी वाली सर्दी, AMU के प्रोफेसर बोले- अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

अलीगढ़: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पिछले दो दिनों से लगातार हल्की बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे अलीगढ़ में काफ़ी ठंड बढ़ गई है. इस वजह से अलीगढ़ वासियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. लोगों की रातों में कंपकंपी छूट रही है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी हल्की बारिश का मौसम रहेगा, जिससे अलीगढ़ वासियों को बारिश के मौसम का सामना तो करना पड़ेगा ही. साथ ही धीरे-धीरे कड़ाके की ठंड का असर भी देखने को मिलेगा. जिसकी शुरुआत 30 दिसंबर रविवार से हो जाएगी.

 छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में रविवार को घना कोहरा भी देखने को मिलेगा, जिससे सुबह के समय काफी ठंड का एहसास भी अलीगढ़ वासियों को हो जाएगा. इतना ही नहीं अब ठंड की दस्तक भी बेहतर तरीके से देखने को मिलेगी, जिसमें बर्फीली हवाएं चलने की भी संभावना है. इससे रात के समय के तापमान में काफी गिरावट भी देखने को मिलेगी.

जानें कितना रहेगा न्यूनतम तापमान

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन में जहां 20  डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. वहींं, रात के समय की अगर बात की जाए, तो तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी. यह 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

वहीं, AMU के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अहमद मुजतबा सिद्दीकी ने बताया कि अब लगातार तापमान कम होने के साथ ही ठंडक बढ़ेगी. नए साल का जश्न भी कड़ाके की ठंड के बीच मनेगा. वहीं, यह मौसम इस समय गेहूं, आलू और सरसों के लिए काफी अच्छा है.
Tags: Aligarh news, Local18, UP Weather, UP weather alert, UP winter alertFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 12:00 IST

Source link