हाइलाइट्सअलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में 5 की मौत जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस ट्रक में पीछे से जा घुसी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर प्राइवेट बस ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में बस के उड़े परखच्चे उड़ गए. बस में सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई, 15 अन्य घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक हादसा रात करीब ढाई बजे के आस-पास हुआ. यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था, जबकि हादसे में घायल कंडक्टर आकाश यादव का कहना है कि डाइवर ने नशा नहीं किया था.
मरने वालों में पांच माह का बच्चा, एक महिला और 3 पुरुष शामिल है. घायलों में 11 माह की बच्ची, एक छोटी लड़की, 5 वर्ष का बच्चा, 3 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अयोध्या के कृष्णा ट्रेवल्स की बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी. टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे पर नंबर-56 के पास बस बियर की खाली बोतलों से भरी ट्रक में जा घुसी.
यह भी पढ़ें: आधी रात अचानक बजने लगा बैंक का सायरन, दौड़ी पुलिस, क्या फिर चूहों ने बजाया?
तीन मृतकों की हुई शिनाख्तप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद मृतकों की लाशें बस में जहां-तहां फंस गई. बस में सवार लोग खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को जेबर के कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया. पांच मृतकों में से तीन की शिनाख्त हो चुकी है.
Tags: Aligarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 07:22 IST