Aligarh News: पॉलीथिन मुक्त अतरौली का सपना पूरा करेगी ये मशीन, चौतरफा हो रही तारीफ

admin

Aligarh News: पॉलीथिन मुक्त अतरौली का सपना पूरा करेगी ये मशीन, चौतरफा हो रही तारीफ

वसीम अहमद /अलीगढ़: अलीगढ़ के तहसील अतरौली के बाजारों मे अतरौली नगर पालिका द्वारा थैला बैंक (मशीन) लगाई गई है. इन मशीनों के लग जाने से पॉलीथिन से पोलुशन की समस्या दूर हो जाएगी. कोई भी इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालेगा, तो मशीन से उसे कपड़े का थैला मिल जाएगा. पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से थैला बैंक (मशीन) लगाई गई है, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है.

तहसील अतरौली के चेयरमैन वीरेंद्र लोधी ने बताया कि कोई भी इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालेगा, तो मशीन से उसे कपड़े का थैला मिल जाएगा. चेयरमैन ने कहा कि अतरौली को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में उठाया गया यह ठोस कदम है. लोग बाजारों में जाते हैं, तो सब्जी समेत अन्य सामान ले जाने के लिए पॉलीथिन की तलाश करते हैं. इस मशीन के लग जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की है. कहा है कि यह मशीन प्रत्येक व्यक्ति की सुविधा के लिए लगाई गई है. अतरौली को पॉलीथिन मुक्त बनाने में सभी योगदान दें.

मशीन में एक साथ आते हैं 100 थैलेएक मशीन में एक साथ करीब 100 थैले संग्रहित करने की क्षमता है. मशीन में थैलों का स्टॉक खत्म हो जाने पर या पर्याप्त रकम नहीं डालने पर मशीन से रकम बाहर निकल आती है. मशीन में पांच किलोग्राम वजन का सामान ले जाने की क्षमता वाला थैला उपलब्ध कराया गया है.

लोगों ने इसे अच्छी पहल बतायामशीनों से थैला लेने पर व्यापारी और खरीदारों का भी कहना है कि यह एक अच्छी सुविधा है. कई बार बाजार आते वक्त घर से थैला लाना भूल जाते हैं. लेकिन, अब यह बाजार में उपलब्ध होने से कपड़े के थैले के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. बाज़ार में सामान खरीदने आए विनय माथुर का कहना है कि वे स्वयं भी चाहते हैं कि प्लास्टिक पर रोक सख्ती से लगे. लेकिन, इसके विकल्प को हमें बढ़ावा देना होगा. बहरहाल नगर पालिका की ओर से पर्यावरण के अनुकूल बैग को लोगों को उपलब्ध कराने की पहल को चौतरफा सराहा जा रहा है.
Tags: Aligarh news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 15:16 IST

Source link