Aligarh News: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, घर-घर जाकर महिलाओं को किया जागरूक

admin

Aligarh News: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, घर-घर जाकर महिलाओं को किया जागरूक



अलीगढ़. अलिगढ़ में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले महिलाओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में अपने-अपने हस्ताक्षर किए. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की कार्यक्रम संयोजक गौरी पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि हम चाहते हैं कि जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लागू हो. इसके लिए हम 2 महीने से रोजाना अभियान चला रहे हैं.गौरी पाठक ने कहा कि इसके लिए हम घर-घर जाकर महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं कि बच्चे कम होने चाहिए और यह कानून बनना चाहिए. लोग हमें समर्थन भी दे रहें है. हमारा मानना है कि जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हमारे संसाधन सीमित हैं. इसके चलते हम जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे हैं और यह सभी पर लागू होना चाहिए.संतुलन बनाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरीजनसंख्या समाधान फाउंडेशन के हस्ताक्षर अभियान में डॉ. आशा राठी ने हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि इस अभियान में शामिल होकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर लगातार भीड़ और जाम की समस्या देखने को मिल रही है. लेकिन इसके समाधान के लिए सरकार को भी सचेत होकर उपाय करना होगा और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना होगा, ताकि संतुलन बना रहे. वहीं, अशरफी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हमने हस्ताक्षर किए हैं. हम चाहते हैं कि यह कानून लागू हो.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 19:03 IST



Source link