Aligarh News: आटा नहीं, पत्‍थर का चूरा खा रहे आप.. ब्रांड नाम जान हिल जाएगा दिमाग, बाजार से वापस मंगाया जा रहा स्‍टॉक

admin

Aligarh News: आटा नहीं, पत्‍थर का चूरा खा रहे आप.. ब्रांड नाम जान हिल जाएगा दिमाग, बाजार से वापस मंगाया जा रहा स्‍टॉक

अलीगढ़ : अलीगढ़ में एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जोकि सबका दिमाग हिला देगा, क्‍योंकि यह हम सबकी सेहत से जुड़ा हुआ है. यहां खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की एक टीम ने एक आटा मिल पर छापा मारा तो पाया कि उस आटे में पत्‍थर का चूर्ण मिलाया जा रहा है. टीम ने यहां से 400 किलोग्राम से अधिक पत्थर का चूर्ण बरामद किया. इसे कथित तौर पर आटे के पैकेट में मिलाया जा रहा था.

एफएसडीए के सहायक आयुक्त अजय जायसवाल ने बताया, ‘‘अलीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में पंचवटी आटा ब्रांड नाम से आटा बेचने वाली एक आटा मिल पर वरिष्ठ जिला अधिकारियों को मिली सूचना के बाद छापा मारा गया. हमने परिसर से 400 किलोग्राम से अधिक सेलखड़ी नामक पत्थर का चूर्ण बरामद किया.’’

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई बृहस्पतिवार को की गई. उन्होंने कहा कि मिल में आटे के बैग में पत्थर का चूर्ण मिलाया जा रहा था.

जायसवाल ने कहा, ‘‘छापे के दौरान मिल के कर्मचारी आटे के बैग में चूर्ण मिलाते हुए पकड़े गए. हम इस कारखाने के मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि बाजार से आटे के ब्रांड के पूरे स्टॉक को वापस मंगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
Tags: Aligarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 19:00 IST

Source link