अलग-अलग बाइक्‍स का था शौक, गांव में दिखाते थे बड़ी शान, खुली पोल कि दंग रह गई पुलिस

admin

अलग-अलग बाइक्‍स का था शौक, गांव में दिखाते थे बड़ी शान, खुली पोल कि दंग रह गई पुलिस



प्रयागराज. पुलिस कमिश्नरेट की गंगानगर की उतरांव थाना पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. उतरांव थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की लगभग दस लाख कीमत की 13 बाइकें बरामद की हैं. पुलिस ने गोपालपुर मोड़ के पास से तीनों अभियुक्तों शिवम मौर्या, राणा चौहान और अमित यादव उर्फ शिबू को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शातिर आटो लिफ्टर शादी समारोहों, कचहरी परिसर व अन्य भीड़-भाड़ वाले अन्य स्थानों की रेकी कर बाइकें चुराते थे. अभियुक्त मास्टर-की लगाकर व लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी करने के बाद पकड़े गए आटो लिफ्टर बाइकों के नम्बर प्लेट बदल देते थे. इसके अलावा इंजन नंबर और चेचिस नंबर को बदलकर व खुरच कर सस्ते दामों में बेच देते थे.

कई धाराओं में केस दर्ज, अरेस्‍ट हुए युवकों से पूछताछ  पुलिस ने गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना उतरांव थाने में आईपीसी की धारा- 411,413,414,419,  420,467,468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में 22 वर्षीय शिवम मौर्य और 21 वर्षीय राणा चौहान सरायइनायत थाना क्षेत्र केमलखानपुर के रहने वाले हैं.जबकि तीसरा अभियुक्त 19 वर्षीय अमित यादव उर्फ शिबू बिजरू सैदाबाद हण्डिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है.  पुलिस ने बताया कि तीनों युवक महंगे शौक रखते हैं. ये अपनी जरूरतोंं को पूरा करने के लिए बाइक्‍स को चोरी करते थे और उन्‍हें कम कीमत पर बेच देते थे. इससे जो भी रकम हासिल होती थी; उससे वे अपने खर्चे पूरा करते थे. इनके कुछ अन्‍य साथी भी हैं; जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई होगी.

पुराने शातिर चोर हैं युवक, कई मामलों में आ चुका है नामडीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है. अभियुक्त शिवम मौर्या और राणा चौहान के खिलाफ हंडिया थाने में चार और उतरांव थाने में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है. जबकि तीसरे अभियुक्त अमित यादव उर्फ शिबू के खिलाफ हंडिया थाने में 5 और उतरांव थाने में एक मुकदमा दर्ज है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
.Tags: Allahabad news, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj Police, Up crime news, UP news, Up news in hindi, Up news today, UP policeFIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 22:59 IST



Source link