अलीगढ़: सर्दी का कहर दिखने लगा है. दिन प्रति दिन गलन बढ़ती जा रही है. ऐसे में भी कई गरीब और असहय लोग ऐसे हैं जो खुले आसमान में रात काटने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक नज़ारा अलीगढ़ में देखने को मिला. हाड़ कंपा देने वाली ठंड में गरीब खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही के चलते फुटपाथ पर जीवन यापन कर रहे करीब 100 लोग रात भर ठिठुरने को मजबूर हैं. इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. ये लोग ठंड से बचने के लिए कचरे में आग जलाकर रात काट रहे हैं.
रैन बसेरों का अभावठंड के इस मौसम में शहर के गरीबों के लिए रैन बसेरे उपलब्ध नहीं हैं. अलीगढ़ के कठपुला से शमशाद मार्केट सहित कई जगह बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनके पास न ठंड से बचने के लिए कपड़े हैं और न ही रहने की कोई जगह. जिलाधिकारी आवास से कुछ ही दूरी पर लोग ठंड में ठिठुरते देखे जा सकते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
प्रशासन की उदासीनतानगर निगम ने अब तक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे गरीबों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. प्रशासन की यह उदासीनता न केवल गरीबों के लिए मुसीबत बन रही है, बल्कि यह मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है.
जरूरतमंदों की अपीलठंड मे फुटपाथ पर सोने वाली रज़िया बताती हैं कि फुटपाथ पर सोने वाले लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से ठंड से बचाव के लिए मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने मांग की है कि ठंड में अलाव की व्यवस्था की जाए और रैन बसेरे खोले जाएं, ताकि किसी की जान न जाए. अलीगढ़ नगर निगम और अलीगढ़ प्रशासन ने अभी तक उनकी कोई सुध बुध नहीं ली है. ऐसे में बेघर लोग ठंड में अपने बच्चों के साथ सड़क किनारे सोने को मजबूर हैं.
सड़क किनारे सोने वाली आमना बताती हैं कि वह पिछले 25 साल से सर्दी की हर रात इसी तरह सड़क के किनारे सो कर गुजार रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके जैसे और भी सैकड़ों लोग हैं जो ठंड मे सड़क किनारे सो कर अपना जीवन काट रहे है. प्रशासन द्वारा कोई मदद न मिलने के कारण छोटे बच्चों सहित बाकी लोग भी ठंड में सोने को मजबूर हैं. लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
यह स्थिति न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि समाज प्रति हमारी जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़ा करती है. समय रहते उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है.
Tags: Aligarh news, Aligarh News Today, Local18FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 22:40 IST