Last Updated:March 25, 2025, 23:46 ISTKanpur News Today Hindi: “औरंगजेब एक क्रूर शासक था. उसने अपने ही भाई का सिर काटकर अपने पिता के सामने पेश किया था. वहीं, राणा सांगा देश के वीर योद्धा थे……”X
योगेंद्र उपाध्यायकानपुर: देश भर में इस वक़्त इतिहास से जुड़े व्यक्तित्वों को लेकर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. हाल ही में औरंगजेब और राणा सांगा को लेकर दिए गए बयानों ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेता इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री और कानपुर के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बयानबाजी केवल वोटों की राजनीति के लिए की जा रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित हुए कार्यक्रम में कानपुर पहुंचे योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि औरंगजेब को महिमामंडित करने और राणा सांगा के इतिहास पर सवाल उठाने की कोशिश एक सोची-समझी साजिश है. उन्होंने कहा, औरंगजेब एक क्रूर शासक था. उसने अपने ही भाई का सिर काटकर अपने पिता के सामने पेश किया था. वहीं, राणा सांगा देश के वीर योद्धा थे, जिन्होंने अपने जीवन में केवल एक युद्ध हारा. उनके शरीर पर 80 घाव थे फिर भी वह अंतिम समय तक लड़ते रहे. ऐसे में औरंगजेब की प्रशंसा करना और राणा सांगा पर सवाल उठाना सिर्फ एक विशेष वोट बैंक को खुश करने की राजनीति है.
‘जनता सब जानती है’उच्च शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता सब जानती है और वह ऐसे बयानों को स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा, विपक्ष जिस कौम को खुश करने के लिए यह बयान दे रहा है, वही कौम इस बात को समझ रही है कि यह सिर्फ चुनावी राजनीति है. उन्होंने आगे कहा कि राणा सांगा को अपमानित करने से किसी का भला नहीं होगा. देश का हर नागरिक जानता है कि राणा सांगा गद्दार नहीं थे और औरंगजेब को आदर्शवादी नहीं माना जाएगा.
बोले- अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में बदल रहा माहौलकानपुर दौरे के दौरान योगेंद्र उपाध्याय ने योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ दी है, जिससे कानून-व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) का माहौल पहले की तुलना में सकारात्मक हो गया है.अब वहां के छात्र उत्साह के साथ होली मना रहे हैं, यह दर्शाता है कि माहौल बदल रहा है.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :March 25, 2025, 23:46 ISThomeuttar-pradeshयूपी के मंत्री ने औरंगजेब और राणा सांगा पर चल रही बयानबाजी को लेकर कही यह बात