अलीगढ़ में लापता 9 साल की बच्ची का घर से 200 मीटर दूर भूसे में मिला शव, मासूम की चप्पल बनी गवाह

admin

अलीगढ़ में लापता 9 साल की बच्ची का घर से 200 मीटर दूर भूसे में मिला शव, मासूम की चप्पल बनी गवाह



रंजीत सिंह/ अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोमवार की रात लापता बच्ची का शव मंगलवार की देर शाम भूसे में मिलने से हड़कंप मच गया. घर से महज 200 मीटर की दूरी पर शव मिलते ही परिजनों ने बेटी के साथ किसी तरह की अनहोनी की आशंका जताई है. वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.जानकारी के मुताबिक ये पूरी वारदात अलीगढ़ में खैर थाना इलाके के शिवाला गांव की है. जहां सोमवार की देर रात तक जब एक 9 साल की बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान होकर उसकी तलाश करने लगे. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. काफी लंबे समय तक जब वह घर अंदर नहीं आई तो उसको ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन कहीं नहीं मिली. बच्ची के ना मिलने पर परिजन स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने बच्ची की गुमशुदगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. लिहाजा मंगलवार की सुबह जब पुलिस की टीमों द्वारा बच्ची की तलाश की गई तो उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर एक कोठरी में रखे भूसे के अंदर शव बरामद हुआ. बच्ची का शव भूसे में देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.संदिग्ध लोगों से पूछताछ में जुटी पुलिसवहीं पूरे मामले को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि देर रात एक बच्ची गायब हुई थी. परिवार वालों ने काफी ढूंढा मगर नहीं मिली, तो पुलिस ने देर रात अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं मंगलवार को जब काफी देर तक बच्ची की खोजबीन की गई तो घर से कुछ दूरी पर बच्ची की चप्पल पड़ी दिखाई दी, और जब आगे देखा गया तो भूसे में बच्ची का शव मिला. मामला संदिग्ध होने पर फील्ड यूनिट के अलावा अन्य टीमें भी बुलाई गईं. बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है, परिजनों द्वारा देर रात मुकदमा जो दर्ज कराया गया था उसे सुसंगत धाराओं में किया जा रहा है, जितने भी संदिग्ध हैं उनके बारे में जानकारी की जा रही है. विवेचना और कार्रवाई जा रही है. दोषियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई के लिए आदेश दे दिए गए हैं..FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 01:07 IST



Source link