अलीगढ़ में अब होगा कैंसर का बेहतरीन उपचार, 40 करोड़ की मशीन ऐसे करेगी इलाज

admin

comscore_image

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरु (जेएन) मेडिकल कॉलेज में अब कैंसर के मरीजों को आधुनिक उपचार मिल सकेगा. इसके लिए 40 करोड़ कीमत की मशीन खरीदी जा रही है. इस मशीन से सीधे कैंसर वाले हिस्से पर रेडिएशन डाला जाता है. इसकी खासियत यह है कि इससे रेडिएशन डालने पर यह दूसरी सेल्स को खत्म करने के बजाय केवल कैंसर सेल को खत्म करता है. इस आधुनिक मशीन के जरिए कैंसर के मरीजों का इलाज बेहतर हो सकेगा.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कालेज में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे मे मौजूदा समय में 4,566 कैंसर पीड़ितों का यहां इलाज चल रहा है. अभी तक रेडियोथेरेपी विभाग में कोबाल्ट मशीन से कैंसर के मरीजों की सिंकाई की जाती है. अलीगढ़ से सटे जिलों के कैंसर मरीज यहां उपचार कराने आ रहे हैं. मरीजों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए आधुनिक मशीन खरीदने की तैयारी हो रही है.

मेडिकल कॉलेज के रेडियोथेरेपी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अकरम खान ने बताया कि पिछले तीन साल में यहां भी फेफड़े के कैंसर के मरीज बढ़े हैं. इसकी मुख्य वजह धूम्रपान और वायु प्रदूषण है. आधुनिक मशीन के द्वारा कैंसर मरीजों का इलाज किया जाना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि साबित होगी.

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रेडियोथेरेपी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अकरम खान ने बताया कि रेडियोथेरेपी विभाग में कोबाल्ट मशीन से कैंसर मरीजों का इलाज हो रहा है. लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन से मरीजों का बेहतर इलाज होगा. इससे कोई साइडइफेक्ट नहीं होगा.

हाईटेक मशीन के फायदेउन्होंने बताया कि कैंसर मरीजों के इलाज के लिए मशीन खरीदने के लिए उच्च शिक्षा वित्त संस्था को प्रस्ताव भेजा गया है. यह मशीन कैंसर मरीजों के लिए लाभप्रद होगी. जहां कैंसर होगा उसका कीमो होगा. इससे आसपास की कोशिकाओं की क्षति नहीं होगी और कैंसर मरीज़ों को बेहतर इलाज भी मिल सकेगा.
Tags: Aligarh news, Aligarh News Today, Local18FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 22:39 IST

Source link