वसीम अहमद
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की नीतू सिंह ने अंडर-19 क्रिकेट खेल कर जिले का नाम रोशन किया है. अलीगढ़ के पंजीपुर गांव की रहने वाली नीतू ने क्रिकेट स्कूल अकेडमी से क्रिकेट खेलना सीखा. नीतू के कोच रवि ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि गरीब बेटियों को मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से हमने गांव में ही क्रिकेट का मैदान बनाया है. गांव में बेटियों को आगे बढ़ने से रोका जाता है, लेकिन जब कोई प्रतिभाशील लड़की अपना और अपने परिवार के नाम के साथ-साथ अपने शहर व जिले का नाम रोशन करती है, तो इससे अन्य लड़कियां भी प्रोत्साहित होती हैं.
रवि ने आगे कहा कि अब लोगों की सोच बदल रही है. जो परिवार अपनी बेटियों को खेल के मैदान में नहीं भेजते थे, आज हम उनकी बेटियों को भी क्रिकेट सिखा रहे हैं. हमारे मैदान से भूमि और नीतू ने अंडर-19 क्रिकेट खेलकर अन्य बच्चों का भी मनोबल बढ़ाया है. क्रिकेटर रिंकू सिंह ने आईपीएल में खेल कर अलीगढ़ जिले का नाम रोशन किया है. इस मैदान में हम गरीब बेटियों के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था करेंगे, जिससे यहां रहकर भी बेटियां क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखा सकें और जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.
आपके शहर से (अलीगढ़)
उत्तर प्रदेश
Ayodhya: राम मंदिर में जेनरेट होगी अपनी बिजली, होगा अपना पानी, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी अपना, जानें प्लानिंग
उत्तर प्रदेश के फायर ब्रिगेड विभाग की बढ़ी ताकत, बेड़े में शामिल हुए 216 फायरमैन
Rishabh Pant Car Accident: ‘शीशा तोड़ के निकाला तो बोले मैं ऋषभ पंत हूं…’ चश्मदीद की जुबानी, कार एक्सीडेंट की कहानी
सिडनी की तरह बनेंगी नोएडा की सड़कें, वहां रोड पार करने वाले दबाते हैं एक बटन और…?
Noida का गार्डन गैलेरिया बन रहा नशेबाजी का अड्डा, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूसे
नई मुसीबत: गाजियाबाद में एक ही शख्स पर ब्लैक और व्हाइट फंगस का डबल अटैक
IIT कानपुर की ‘मोबीलैब’ साबित होगी वरदान, चंद मिनटों में आपके फोन पर मिलेगी ब्लड रिपोर्ट
UP Weather Alert: भूगर्भ वैज्ञानिकों का दावा, इस बार पड़ेगी भारी ठंड
Rae Bareli News: मानवता शर्मसार! जबरदस्त ठंड में पॉलिथीन में लपेट नवजात बच्ची को नहर किनारे फेंका
बच्चों की सेहत के लिए क्यों जरूरी है मास्क, डॉक्टर ने बताई वजह
उत्तर प्रदेश
बता दें कि, सरकार के द्वारा बेटियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे के अंतर्गत लड़कियों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हुई हैं. उन योजनाओं से देश की बेटियों को काफी हद तक लाभ भी मिलता हुआ नजर आता है. चाहें वो खेल का मैदान हो, या जंग का मैदान, सरकार की योजनाओं में लड़कियों को भी बराबरी का दर्जा दिया जाने लगा है. सरकार के द्वारा लड़कियों की शादी के लिए विशेष अनुदान भी दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aligarh news, Cricket news, India under 19, Sports news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 17:23 IST
Source link