अलीगढ़ के लाल ताल में लें बोटिंग का मज़ा, नैनीताल जैसा मिलता है एहसास

admin

अलीगढ़ के लाल ताल में लें बोटिंग का मज़ा, नैनीताल जैसा मिलता है एहसास



वसीम अहमद /अलीगढ़: अगर आप उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहते हुए नैनीताल की बोटिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो यहां लगी मशहूर नुमाइश राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में आ जाइए.  यहां बीते लगभग 143 साल से हर वर्ष लगने वाली नुमाइश में लाल ताल को भी शामिल किया जाता है. लाल ताल में पर्यटकों के लिए बोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जाती है.

लोकल 18 से बात करते हुए लाल ताल के संचालक ठेकेदार ज़ियाउद्दीन खान बताते हैं कि जब वह छोटे थे तब से लाल ताल को प्रदर्शनी का हिस्सा बनाया जा रहा है. नुमाइश से पहले लाल ताल की साफ-सफाई की जाती है. ताकि, यहां आने वाले पर्यटक जब इसमें बोटिंग का आनंद लें तो उन्हें नैनीताल का एहसास हो.

अलीगढ़ में नैनीताल की बोटिंग का एहसास

ज़ियाउद्दीन खान ने बताया कि लाल ताल में बहुत कम दर पर बोटिंग की जा सकती है. पर्यटकों को मात्र 100 रुपये में टिकट दिया जाता है. वहीं, बच्चों के लिए बोटिंग का किराया मात्र 50 रुपये है. पिछले 50 वर्षों से ज्यादा समय से लाल ताल का इतिहास रहा है. उन्होंने आगे बताया कि लाल ताल का संचालन करते मुझे भी यहां करीब 10 साल हो गए हैं. यहां नुमाइश घूमने आने वाला हर कोई एक बार जरूर बोटिंग का आनंद लेता है.

वहीं, प्रदर्शनी घूमने आए नितिन यादव का कहना है कि में अलीगढ़ का रहने वाला हूं. बचपन से यहां आ रहा हूं और लाल ताल बोटिंग का आनंद लेता हूं. मुझे बहुत अच्छा लगता है और मैं हर बार अपनी फैमिली के साथ आता हूं.
.Tags: Aligarh news, Local18FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 19:11 IST



Source link