अलीगढ़: सर्राफा कारोबारी के घर में घुसकर पत्नी और बेटे की हत्या, साली और उसके मंगेतर पर लगा आरोप

admin

अलीगढ़: सर्राफा कारोबारी के घर में घुसकर पत्नी और बेटे की हत्या, साली और उसके मंगेतर पर लगा आरोप



अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी इलाके के सुरेंद्र नगर में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व मासूम बेटे की दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर व ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. डबल मर्डर की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची तो जिले के एसएसपी, तीन क्षेत्राधिकारी, कई थानों की पुलिस फ़ोर्स, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच गए. गहनता से घटनास्थल का मौका मुआयना कर मां-बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी शिखा की बहन ने मृतक आश्रित फंड के 45 लाख रुपये और नौकरी के लालच में इस डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिलवाया है. वहीं, घर में लूट की भी आशंका जताई है. गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध नकाबपोश युवक भी कैद हुए हैं. जिनके द्वारा घटना को अंजाम देना बताया गया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि मामले में तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर 5 टीमें गठित की गई हैं. जल्दी ही घटना का अनावरण किया जायेगा.
CCTV में कैद हुए दो नकाबपोशप्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से अलीगढ़ के पालीमुकीमपुर के गांव बिजौली निवासी ललित सर्राफ करीब एक दशक से अधिक समय से यहां सिंघल सदन के सामने वाली गली में मकान बनाकर रह रहे हैं और फूल चौराहे पर उनकी राधिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. घर में 37 वर्षीय पत्नी शिखा वर्मा, आठ वर्षीय बेटे दिगवांशु उर्फ गोविंदा के अलावा दो बड़ी बेटियां भी हैं. गुरुवार को बेटियां बुआ के घर मथुरा गई थीं. ललित दुकान पर थे. इस दौरान शाम करीब पौने चार बजे नकाबपोश दो लोग घर में घुसे और दोनों की हत्या कर करीब साढ़े चार बजे निकल गए. जो कि गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुए हैं.
किचन के चाकुओं से गोदकर हत्यापड़ोस में रहने वाली नीरज नाम की महिला ने बताया है कि शाम करीब 5 बजे से घर का दरवाजा हल्का सा खुला हुआ था. हालांकि इस पर ज्यादा किसी ने गौर नहीं किया. शाम करीब पौने आठ बजे घर में झांकने पर इस वारदात की खबर फैली. सूचना पर खुद ललित यहां पहुंच गए. मृतका के पति ललित ने बताया कि मेरे पास फ़ोन कॉल आया था कि आपकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. मैं जब घर आया तो देखा पत्नी घर के दरवाज़े पर ही मृत अवस्था में थी. और बेटा अंदर कमरे में मृत था. किचन के चाकुओं से हत्या की घटना करना लग रहा है. लूट का मामला कम लग रहा है, लेकिन पुरानी रंजिश लग रही है जो चल रही है.
ललित ने छोटी साली और उसके मंगेतर पर लगाया आरोपललित ने बताया कि मेरी पत्नी के पिताजी सरकारी नौकरी में थे, उनकी म्रत्यु ड्यूटी के दौरान हो गयी थी. उनके फण्ड से सम्बंधित मामला कोर्ट में विचाराधीन है. ये तीन बहने हैं, इनमें से तीनों को ये तय करना था कि दो बहनें फण्ड के 45 लाख रुपयों को बांट लें और एक बहन को सरकारी नौकरी मिल जाये, क्योंकि मेरे ससुर की मृत्यु नौकरी करते समय हुई थी. लेकिन मृतका की छोटी बहन यानी मेरी छोटी साली को फण्ड और नौकरी दोनों चाहिए थी. वह दोनों की मांग कर रही थी.
हत्या के खुलासे के  टीमें गठितएसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल से किचन में प्रयोग होने वाले 4 चाकू व एक ईंट बरामद की गई है. घटना के बाद स्थानीय सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे गए तो दो संदिग्ध युवकों को आते-जाते देखा गया है. मृतका शिखा वर्मा के पति ललित वर्मा द्वारा मृतका की सगी बहन अंजली वर्मा एवं उसके होने वाले पति सोमेश चौहान से विवाद होना बताते हुए उनके विरुद्ध अंतर्गत धारा आईपीसी 302 हत्या की तहरीर प्रस्तुत की है. जिस पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर 5 टीमें गठित की गई हैं. जल्दी ही घटना का अनावरण किया जायेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh Crime News, Aligarh Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2022, 13:24 IST



Source link