अलीगढ़: 108 महीनों से नदारद प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग देता रहा सैलरी, DM ने की ये कार्रवाई

admin

अलीगढ़: 108 महीनों से नदारद प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग देता रहा सैलरी, DM ने की ये कार्रवाई



अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से शिक्षा विभाग की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक शिक्षक के कारनामे ने शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है. दरअसल, अलीगढ़ में एक सरकारी स्कूल पिछले 108 महीने से बिन प्रिंसिपल के संचालित हो रहा था. स्कूल का प्रिंसिपल पिछले 108 महीने से स्कूल नहीं आ रहा था. बिना अनुमति के पिछले 108 महीने से अनुपस्थित रहने के बावजूद भी प्रिंसिपल सरकार से वेतन ले रहा था. पूरा मामला जिले के अतरौली तहसील की पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलियानपुर रानी का है.
प्रिंसिपल के कारनामे के सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि संबंधित प्रिंसिपल की संबद्धता को तत्काल समाप्त कर विद्यालय भेजा जा रहा है. डीएम ने कहा कि प्रिंसिपल के विरुद्ध जांच कर कार्यवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.
लगातार शिकायतों के बावजूद शिक्षा विभाग बना रहा मूकदर्शकपूरा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अतरौली तहसील के गाँव कलियानपुर रानी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है. विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापक वेदपाल सिंह ने बताया कि अप्रैल 2014 में सीनियरिटी के आधार पर प्रदीप को विद्यालय का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया. लेकिन, प्रिंसिपल बनने के बाद प्रदीप कुमार 13 अप्रैल 2014 से लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहा है. जिसके संबंध में बीएसए ऑफिस में लगातार पत्राचार करके कार्रवाई हेतु सूचित भी किया गया. लेकिन, विभाग द्वारा शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया गया. पिछले 108 महीने से संबंधित अध्यापक बतौर प्रिंसिपल अनुपस्थित रहने के बावजूद भी सरकार से सैलरी लेता आ रहा है. वेदपाल सिंह स्कूल में 2007 से पढ़ा रहे हैं. वेदपाल ने बताया कि प्रिंसिपल की अनुपस्थिति में वो बिना किसी ऑफिसियल लेटर के स्कूल के लेखा जोखा को संभाले रहे हैं, जिससे कि स्कूल का माहौल खराब न हो.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 14:27 IST



Source link