मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Mazaffarnagar News) जिले में स्थित ज्ञाना माजरा रोडान गांव में शराब के लिए पैसे न देने से गुस्साए बेटे ने सेना से रिटायर्ड अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या (Murder Case) कर दी. गुलाब सिंह ने 1962,1965 और 1971 की जंग लड़ी थी और वर्ष 1987 में नायब सूबेदार के पद से रिटायर हुए थे. गुलाब सिंह के बड़े बेटे ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुलाब सिंह का छोटा बेटा अमरदीप शराब का आदी था और अक्सर पिता से पैसों को लेकर झगड़ता रहता था. रोज-रोज के इस झगड़े से तंग आकर उनका बड़ा बेटा तरसेम सिंह अपने परिवार को लेकर थानाभवन में रहने लगा.
ये भी पढ़ें- यूपी में दूसरे चरण में 62% मतदान, जानें क्या कहता है वोटिंग ट्रेंड?
पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, सोमवार को भी उसने पिता से पैसे मांगे और न देने पर पिता से झगड़ने लगा. इसी दौरान उसने अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला और फिर वहां से भाग गया.
ये भी पढ़ें- यूपी में इस बार चुनाव प्रचार से क्यों दूर-दूर हैं सोनिया और राहुल गांधी? क्या प्रियंका हैं वजह?
इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि तरसेम सिंह की तहरीर पर गुलाब सिंह के छोटे बेटे अमरदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.
आपके शहर से (मुजफ्फरनगर)
उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Murder case, Muzaffarnagar news, UP police
Source link