AKTU Lucknow: फार्मेसी स्टूडेंट्स के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,‌ इस तारीख तक करें आवेदन

admin

AKTU Lucknow: फार्मेसी स्टूडेंट्स के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,‌ इस तारीख तक करें आवेदन



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के फार्मेसी के छात्र छात्राओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में छात्र-छात्राएं हिस्सा लेकर फार्मेसी के क्षेत्र में काम करने वाली नामी कंपनी आईडीएस इन्फोटेक लिमिटेड से जुड़ सकते हैं. कंपनी न केवल चयनित छात्र-छात्राओं को आकर्षक पैकेज देगी, बल्कि बेहतर पद भी मिलेगा. कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है.इसमें सत्र 2022-23 बैच के बी फार्मा और एम फार्मा के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए सभी को 16 जुलाई तक पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण के बाद कंपनी की ओर से परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें सफलता के बाद निबंध लेखन और ऑडियो लिसनिंग परीक्षा होगी. इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा. इंटरव्यू में अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल के साथ ही स्वास्थ्य की बेसिक जानकारी के बारे में पूछा जा सकता है. सफल होने वालों को कंपनी की ओर से 45 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद चयनित होने वालों को कंपनी की ओर से सालाना तीन लाख 84 हजार हजार रुपये के साथ हर महीने इंसेंटिव भी दिया जाएगा.इस पद पर होगा चयनएकेटीयू के प्रवक्ता पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि छात्र छात्राओं का कंपनी में मेडिकल स्क्राइब के पद पर चयन होगा. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो. अरुमिणा वर्मा के नेतृत्व में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा. बताया कि इसमें शामिल होकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं. कंपनी में चयनित होने वालों को प्रशिक्षण के दौरान अमेरिकी विशेषज्ञों के साथ काम करने का मौका मिलेगा. इस दौरान मरीजों के मेडिकल चार्ट अपडेट करने के साथ ही उनका इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड (ईएचआर) भी बनाना होगा..FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 23:15 IST



Source link