Akshay Tritiya पर राम मंदिर में पहुंचेंगे पवन पुत्र, रचेगा इतिहास, टूटेगी परंपरा

admin

देश में मौसम हुआ तूफानी, कई राज्यों में आंधी, तूफान और बारिश का अनुमान

Last Updated:April 27, 2025, 22:45 ISTAkshaya Tritiya 2025 in Ayodhya : गद्दी पर आसीन महंत हनुमान जी का प्रतिनिधि होता है. गद्दी पर बैठने के बाद हनुमानगढ़ी के 52 बीघे की परिधि के बाहर बिना हनुमान जी के निशान के नहीं निकल सकता. X

प्रेमदासहाइलाइट्सहनुमानगढ़ी के महंत रामलला के दर्शन करेंगे.अक्षय तृतीया पर शाही स्नान और जुलूस निकलेगा.निशान के साथ रामलला को 56 भोग अर्पित होंगे.Akshaya Tritiya in Ayodhya. धर्म नगरी अयोध्या के इतिहास के पन्नों में 30 अप्रैल अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त दर्ज होने जा रहा है. ये पहला मौका होगा, जब हनुमानगढ़ी के गद्दी पर आसीन श्री महंत हनुमान जी के निशान के साथ रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. हनुमानगढ़ी की गद्दी की इच्छा के बाद पंचों की राय से अक्षय तृतीया पर नागा साधु शाही स्नान करेंगे. शाही स्नान के बाद रामलला का दर्शन करेंगे. राम जी को राम रक्षा स्त्रोत का पाठ सुनाएंगे. भगवान को 56 व्यंजनों का भोग हनुमान जी की तरफ से समर्पित किया जाएगा. इस दौरान हाथी, घोड़े और गाजे-बाजे से शाही जुलूस शहर के मुख्य मार्ग पर होता हुआ सरयू तट जाएगा. सरयू तट से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुए मणिरामदास छावनी रायगंज और फिर रामलला के दरबार में पहुंचेगा.

52 बीघा का परिधि

धार्मिक मान्यता है कि गद्दी पर आसीन व्यक्ति हनुमान जी का प्रतिनिधि होता है. वो हनुमानगढ़ी के 52 बीघा के परिधि के बाहर बिना हनुमान जी के निशान के नहीं निकल सकता. इतिहास में पहला मौका होगा जब कोई गद्दी पर बैठा प्रतिनिधि राम लला के दर्शन के लिए जाएगा. हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन प्रेमदास ने बताया कि सुबह 7:00 बजे शाही जुलूस निकलेगा. जिसमें सबसे आगे हाथी और घोड़ा रहेगा. उसके बाद हनुमान जी का निशान चलेगा. उससे पीछे बैंड और नागा साधु चलेंगे. उससे पीछे हमारा रथ रहेगा. रथ के पीछे वरिष्ठ साधु संत चलेंगे.

महंत प्रेमदास के अनुसार, शाही जुलूस हनुमानगढ़ी के मुख्य मार्ग होते हुए श्रंगार हाट तुलसी उद्यान होते हुए कच्चे घाट तक जाएगा. इसके साथ ही वैदिक मंत्रोचार के बीच सरयू जी का पूजन किया जाएगा. पूजन के बाद हनुमान जी के निशान का पूजन किया जाएगा. उसके साथ शुरू हो जाएगा शाही स्नान. हमारे साथ नागा साधु स्नान करेंगे.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :April 27, 2025, 22:45 ISThomeuttar-pradeshAkshay Tritiya पर राम मंदिर पहुंचेंगे पवन पुत्र, रचेगा इतिहास, टूटेगी परंपरा

Source link