अखिलेश यादव ने खोज लिया अनुप्रिया पटले और ओम प्रकाश राजभर का काट ! जानें कौन हैं वो दो चेहरे

admin

अखिलेश यादव ने खोज लिया अनुप्रिया पटले और ओम प्रकाश राजभर का काट ! जानें कौन हैं वो दो चेहरे



रिपोर्ट- मनीष वर्मा

अम्बेडकरनगर. कहते हैं दिल्ली की कुर्सी उत्तर प्रदेश से होकर गुजरती है, इसलिए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति काफी अहम मानी जा रही है. ऐसे में यूपी की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव यूपी की सियासत के लिए जातीय समीकरणों को साधने में जुट गए हैं. सपा गठबंधन से ओम प्रकाश राजभर के अलग होकर बीजेपी के साथ जाने के बाद क्या अब अखिलेश ने कभी बसपा के बड़े नेता रहे दो प्रमुख नेताओं के सहारे अपनी सियासत साधने में जुटे हुए हैं ?

क्या अखिलेश ने अपना दल की अनुप्रिया पटेल और सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर का तोड़ खोज लिया है? क्या अखिलेश यादव राम अचल राजभर व लालजी वर्मा को अनुप्रिया पटेल व ओम प्रकाश के काट के रूप में देख रहे हैं, और इन दो नेताओं के सहारे कुर्मी व राजभर वोटों को साधने के फिराक में हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए जहां कांग्रेस सक्रिय है, वहीं सपा अपने जातीय कुनबे को मजबूत करने में लगी है. ओमप्रकाश राजभर जब से भाजपा खेमे के साथ गए हैं तभी से यह माना जा रहा है कि पूर्वांचल की सियासत में भाजपा मजबूत होगी, लेकिन क्या अखिलेश यादव ने अब इसका विकल्प भी तलाश लिया है?

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों की बैठक में पूर्व मंत्री व कटेहरी से सपा विधायक लालजी वर्मा और व अकबरपुर से सपा विधायक राम अचल राजभर को ले जाकर यह संदेश दे दिया है कि कुर्मी और राजभर वोटों पर उनकी पैनी नजर है. अब इन दो जातियों के मतदाताओं को साधने में इनकी बड़ी भूमिका होगी. पूर्व मंत्री कटेहरी से विधायक लालजी वर्मा और अकबरपुर से विधायक राम अचल राजभर दोनों ही बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. एक दौर था जब बसपा  सुप्रीमो मायावती इन दो नेताओं पर आंख मूंद कर भरोसा करती थीं लेकिन अब यही दोनों नेता सपा के लिए जातीय वोट को साधने में सहायक बन रहे हैं.

विपक्ष की बैठक में राहुल गांधी के साथ इन दो नेताओं की तस्वीर सामने आना यह इस बात का परिचायक है कि सपा की सियासत में इनका कद बढ़ रहा है. वैसे भी पूर्वांचल में राजभर और कुर्मी मतदाताओं की बाहुल्यता है और अनुप्रिया पटेल और ओमप्रकाश राजभर भाजपा के साथ हैं, ऐसे में क्या अनुप्रिया पटेल का काट लालजी वर्मा और ओमप्रकाश राजभर का काट राम अचल राजभर को बनाने जा रहे हैं अखिलेश यादव? ये बड़ा सवाल है.
.Tags: Akhilesh yadav, UP newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 23:31 IST



Source link