Akhilesh yadav press conference on income tax raid on pushpraj jain in kannauj news

admin

Akhilesh yadav press conference on income tax raid on pushpraj jain in kannauj news



कन्नौज: यूपी चुनाव (UP Chunav) से ठीक पहले इत्र कारोबारी और सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पुष्पराज जैन के घरों और दफ्तरों पर आयकर विभाग की रेड को लेकर अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला तो बोला ही, साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से गुहार लगाई कि चुनाव बाद ये छापे मारे जाएं.
कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अभी क्योंकि यूपी में चुनाव हैं, इसलिए अभी छापे और बढ़ते जाएंगे. इसलिए मैं चुनाव आयोग से अपील करूंगा कि ये छापे चुनाव के बाद मारे जाएं. उन्होंने कहा कि मैं पुष्पराज जी के यहां जाकर इत्र लाना चाहता था लेकिन अब छापे चले रहे हैं तो मैं नहीं जा पाऊंगा. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, पूरा कंट्रोल दिल्ली चला जाएगा. बाबा मु्खयमंत्री के पास कुछ नहीं रह जाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले एक महीने से खबरे आ रही थी कि समाजवादियों पर छापे पड़ेंगे और 2 हफ्ते से सपा से जुड़े लोगों पर छापेमारी हो रही है. जब भी भाजपा के लोग लखनऊ आते हैं लगता है, ये जांच टीमों को भी साथ लेकर आते हैं. इत्र यहां आज से नहीं कई वर्षो से बन रहा है. इससे कारोबारी व्यापारी, किसान सब जुड़े हैं. इस इत्र कारोबार से देश के अन्य कारोबार भी जुड़े हैं. कन्नौज को सुगंध की राजधानी कहा जाता है. ये बहुत बड़ा कारोबार है.
सपा के समय यहा पार्क के लिए जमीन दी गई थी. ये विकास के लिए था लेकिन भाजपा के आते ही परफ्यूम पार्क, म्यूजिम वैसे का वैसा ही पड़ा रहा. भाजपा ने कन्नौज में सपा के सारे काम रोक दिए. भाजपा ने काउ मिल्क प्लांट का भी सत्यानाश किया. हमने तय किया था दुनिया मे परफ्यूम सेक्टर में कन्नौज के नाम का डंका बजता मगर इन्होंने ठप्प कर दिया.
भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले नफरत की दुर्गंध फैलाते हैं, सौहार्द की सौगंध को कैसे पसंद करेंगे. वे जानबुझ कर लखनऊ से दिल्ली तक कन्नौज की सुगंध को बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं. पीयुष जैन से हमारा कोई संबध नहीं है, भाजपा बताए कि नोटबंदी के बाद इतनी बड़ी रकम कैसे आई. अखिलेश यादव ने कहा कि पहले तो उन्होंने गलती से अपने ही पीयुष जैन पर छापेमारी कर दी और अब अपनी खीज मिटाने के लिए सपा के पुष्पराज पर छापेमारी कर रहे हैं. खुद को निष्पक्ष दिखाने के लिए कई और को लपेट लिया.
भाजपा को हार का डरअखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीग आएंगे, भाजपा को हार का डर और सताएगी. तब दिल्ली से और नेता आएगें और अपने गठबंधन के लोग यानी ED ,CBI,IT सबको लेकर आएंगे. बंगाल, तमिलनाडु के चुनाव में इन्होंने यही किया, जहां जहां चुनाव होते हैं, वहां ये सरकारी एजेंसियां लेकर जाते हैं. ये लोग घबरा गए हैं. हमने तो क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है, जबकि इन्होंने सीबीआई, ईडी, आईटी से गठबंधन किया है. ये झूठ के फूल, कागज़ी फूल वाले लोग हैं, इनसे सुगंध नही आ सकती.

आपके शहर से (कन्नौज)

उत्तर प्रदेश

पुष्पराज जैन के घर पर पड़े छापे तो अखिलेश ने EC से लगाई गुहार, कहा- चुनाव बाद मारे जाएं छापे

पीयूष वाली पिक्चर अभी बाकी है? कन्नौज से मुंबई तक छापे ही छापे, पुष्पराज जैन पर कहां-कहां एक्शन, जानें सबकुछ

Pushparaj Jain IT Raid: पीयूष के बाद अब पुष्पराज जैन पर एक्शन, समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले सपा MLC के घर IT की रेड

Pushpraj Jain News: कौन हैं पुष्पराज जैन, पीयूष जैन से संबंध और क्या है कारोबार, जानें सपा MLC की पूरी कुंडली

UP News Live Updates: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, MLC शतरुद्र प्रकाश भाजपा में शामिल

Pushpraj Jain News: कन्नौज में अखिलेश की PC से पहले ही पुष्पराज जैन के घर पर पड़ा छापा, सपा बोली- जनता सब देख रही

पिक्चर अभी बाकी है! पीयूष जैन के बाद अब मलिक मियां की बारी, कन्नौज में चल रही एक और बड़ी छापेमारी

Piyush Jain News: कानपुर जेल में बंद पीयूष जैन की बढ़ी बेचैनी, बैरक में दी जा रही नींद की दवाइयां

VIDEO: बहस, धक्का-मुक्की और फिर हो गई हाथापाई; बैठने के लिए मंच पर भिड़े भाजपाई

Piyush Jain News: टैक्स-जुर्माने के 52 करोड़ काटो और बाकी दे दो; पीयूष जैन ने कोर्ट से की जब्त कैश वापस करने की मांग

IT Raid: Piyush Jain ने कितनी की है टैक्स चोरी? सामने आया कानपुर के ‘कुबेर’ का अरेस्ट मेमो

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kannauj news, Uttar pradesh news



Source link