देवरिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के प्रचार के दौरान देवरिया में सपा प्रमुख पर बड़ा हमला बोला है. भाजपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज के औरंगजेब (Aurangzeb) हैं, जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो आपका क्या होगा? इसके साथ चौहान ने कहा कि ये मैं नहीं कह रहा बल्कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने कहा था. उन्होंने ये भी कहा था कि मेरा जितना अपमान अखिलेश ने किया है, उतना आज तक किसी ने नहीं किया.
इसके साथ भाजपा नेता कहा कि औरंगजेब ने भी अपने पिता शाहजहां को जेल में बदं कर दिया था. भाइयों का कत्ल किया था. अखिलेश यादव ने भी अपनी पार्टी और परिवार के साथ ऐसा ही किया है. इसके साथ कहा कि अखिलेश यादव और सपा का यही चरित्र है. चौहान आज देवरिया जिले के रामपुर कारखाना, देवरिया, अकबरपुर और अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
#WATCH Akhilesh is today’s Aurangzeb. One who wasn’t (loyal) to his father, how will he be(loyal)to you. Mulayam Singh himself said so…Aurangzeb jailed his father,killed his brothers. Mulayam Ji says no one has humiliated him the way Akhilesh did: MP CM SS Chouhan in Deoria, UP pic.twitter.com/XzGgfBTmfj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का भी जिक्रभाजपा नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सपा ही दंगाई हैं और आतंकवादियों का साथ देने वाले हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले आजमगढ़ के आतंकी के पिता समाजवादी पार्टी के नेता हैं, लेकिन इसको लेकर अखिलेश यादव ने कोई बयान नहीं दिया है.
अखिलेश हैं फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टरचौहान ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर हैं. एक बार राहुल गांधी से समझौता किया. जनता ने जब सबक सिखाया तो दोस्ती टूट गई. इसके बाद बुआ जी के साथ दोस्ती की और उन्हें लगा कि जैसे चमत्कार हो जाएगा, लेकिन रिजल्ट आते ही बुआ ऐसी भागी कि बबुआ की तरफ देखा ही नहीं. अब एक और साथी पकड़ लिया और उनका नाम है जयंत चौधरी. ये दो लड़के, दोनों कल के है. साथ ही कहा कि जहां-जहां पड़े अखिलेश के पांव, वहां-वहां बंटाधार होता है. चौहान ने कहा कि सपा के लोग न सिर्फ राम भक्तों के हत्यारे हैं बल्कि अयोध्या में आंतकवादी हमला करने वालों के भी हिमायती हैं.
आपके शहर से (देवरिया)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, CM Shivraj Singh Chauhan, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link