Akhilesh yadav exclusive interview clarification on piyush jain and other issues up chhunav upat

admin

Akhilesh yadav exclusive interview clarification on piyush jain and other issues up chhunav upat



लखनऊ. आगामी यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. NEWS18 के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Government) और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापे, सपा की रैलियों में भीड़, गंगा सफाई, किसानों के मुद्दे, कानून व्यवस्था समाते तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. समाजवादी इत्र बनाने वाले पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर और जीएसटी विभाग की छापेमारी में मिले अकूत संपत्ति से अखिलेश यादव ने किनारा करते हुए कहा कि उनका संबंध सपा से नहीं बल्कि बीजेपी से है. अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर के जिस व्यापारी के यहां छापा पड़ा है उसका संबंध सपा से नहीं, बल्कि बीजेपी से भी है.
लाल टोपी समेत तमाम मुद्दों पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ से बीजेपी घबरा गई है. इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि उनका और उनकी पार्टी से जुड़े अहम लोगों के फ़ोन टैप करवाए जा रहे हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से गठबंधन से भी उन्होंने इनकार किया.  उन्होंने कहा कि क्षेत्री दलों को साथ लेकर चल रहे हैं. क्षेत्रीय दलों का साथ मिल रहा है. उनके भी कार्यकर्त्ता हैं. चाचा शिवपाल यादव से भी बात हो चुकी है.

सपा सरकार की योजनाओं को रोकने का आरोपअखिलेश यादव ने विकास और उनकी सरकार की योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि लखनऊ में जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर लखनऊ की सबसे ऊंची इमारत है. लेकिन इस इमारत का काम इस  सरकार ने रुकवा दिया. हमारी सरकार में किसी पुरानी योजनाओं को नहीं रखा गया. हमारी सरकार में पुरानी योजनाओं को और बेहतर किया. अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके और महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ‘बिजली और सिंचाई महंगी है. किसानों को महंगी खाद ख रीदनी पड़ रही है. आज किसान बदलाव चाहता है. यूपी की जनता बदलवा चाहती है.
किसानों की आय आधी हो गईअखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करे का वायदा, लेकिन आज किसानों की आय आधी हो गई है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि डिप्टी CM पर आपराधिक मामले हैं. सबसे ज़्यादा केस BJP विधायकों पर हैं. टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट नहीं दी.  उन्होंने पूछा  टेनी पर बुलडोज़र कब चलेगा? गृह राज्य मंत्री पर कार्रवाई कब होगी? हमें लखीमपुर नहीं जाने दिया गया. हमारे कार्यकर्ता लखीमपुर गए थे.
जनता अब योग्य सरकार ढूंढ रही हैNEWS18 से बातचीत में अखिलेश यादव ने पूछा आज UP में इतनी महंगाई क्यों है? यूपी में इतनी बेरोज़गारी क्यों है? योगी जी के इतने काम से क्या फ़ायदा? प्रदेश पत्रकारों पर केस में नंबर वन है. बेरोज़गारी में नंबर वन है. उन्होंने कहा कि किसानों के फ़ायदे की नीति बनाएंगे. घोषणापत्र में किसानों के लिए ऐलान करेंगे. जनता अब योग्य सरकार ढूंढ रही है. बीजेपी का हर विज्ञापन झूठा है. बीजेपी की हर बात झूठी है. लोग अब बीजेपी को समझ गए हैं. बीजेपी नेता लोगों को बहका रहे हैं. सपना लैपटॉप का दिखाया गया था. वोट के लिए टैबलेट दे रहे हैं. एक करोड़ नौकरियों की सूची कहां है. आपने डिजिटल करके क्या किया? यूपी के लिए हमारे पास विज़न है. हम यूपी को नए रास्ते पर ले जाएंगे. ये नई समाजवादी पार्टी है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

पीयूष जैन का बीजेपी से संबंध, सपा की रैलियों में भीड़ देखकर घबराई सरकार, पढ़िए अखिलेश यादव का Exclusive Interview

UP Weather: अगले 24 घंटे में लखनऊ सहित यूपी के इन 20 शहरों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले

Winter vacation in UP school: यूपी के स्कूलों में 14 दिन का होगा शीतकालीन अवकाश, जानें कब से कब-तक

लखनऊ की एक ऐसी संस्था जो बेजुबान जानवरों का करती है मुफ्त इलाज

UPTET 2021: इस पैटर्न पर होगी यूपीटीईटी 2021 परीक्षा, नोट कर लें ये जरूरी डेट्स

Sarkari naukri 2021 : उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल में बंपर सरकारी नौकरियां

समाजवादी पार्टी सपना देख रही है कि राम जन्मभूमि कार्य को रोक देंगे, अखिलेश यादव पर बरसे अमित शाह

UP चुनाव में ब्राह्मणों को लेकर दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक, जानें विप्रों को कैसे साधेगी पार्टी

UP Chunav: संघ ने सेट किया यूपी चुनाव का एजेंडा, योगी आदित्यनाथ को फिर सीएम बनाने के लिए झोंकी ताकत

UP Board Exam 2022: इस आधार पर चुने जाएंगे यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र, जारी हुए नए निर्देश

गडकरी का ऐलान- UP में बनाएंगे अमेरिका जैसी सड़कें, 5 साल में देंगे 5 लाख करोड़

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |



Source link