Uttar Pradesh

Akhilesh Yadav claimed have won more than 300 seats by cutting 150 BJP MLA ticket nodelsp – BJP के 150, 100 और SP के 50 MLA का गणित: इन आंकड़ों से अखिलेश बोले



लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने UP  विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सीटों का गणित समझाया है. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव 300 से अधिक उन सीटों के आंकड़े समझाते दिखे जिसके जरिए वह उत्तर प्रदेश में तीन सौ से अधिक सीटें जीतने का दावा करते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि सुनने में आया है कि बीजेपी अपने 150 विधायकों के टिकट काटने जा रही है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ राज्य विधानसभा में 100 विधायक धरने पर बैठ गए थे. हमारे पास पहले से ही 50 विधायक हैं. इसलिए गणना सरल है, हमने 300 सीटों को पार कर लिया है.
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र सरकार का कहना है कि हम 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाएंगे, लेकिन भारत भूख सूचकांक में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल से पीछे है. सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे यूपी में हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी सरकार गलत दिशा में काम कर रही है.

It has been heard that BJP is going to cut tickets of its 150 MLAs. 100 MLAs sat on protest in the State Assembly against CM Yogi Adityanath. We already have 50 MLAs. So the calculation is simple, we’ve crossed 300 seats: SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/prALInoVJl

— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2021

सपा चाहती है कि जातिगत जनगणना होअखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना का भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सपा चाहती है कि जातिगत जनगणना हो. केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान नेता जी, लालू यादव और दक्षिण भारत के प्रमुख नेताओं ने इसकी मांग की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
मौर्य ने बोला हमलावहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि रथ यात्रा निकाल लें या फिर कांग्रेस, बसपा, सपा सभी मिल कर चुनाव लड़ लें, अपने मन में कोई शंका नहीं रखें. इसका कोई फायदा नहीं होगा. हमें अपने काम और जनता पर भरोसा है. मौर्य ने कहा कि हमें 300 से ज्यादा सीटें जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि सौ में 60 हमारा है और जो बचा 40 है उसमें भी हमारा हिस्सा है. इसके साथ ही अखिलेश की विजय यात्रा के लिए कहा कि ये विजय यात्रा नहीं पराजय यात्रा है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top