Akhilesh tweeted Tulsidas couplet on CM Yogi on Income Tax raids nodelsp

admin

Akhilesh tweeted Tulsidas couplet on CM Yogi on Income Tax raids nodelsp



लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय (Rajiv Rai) समेत कई सपा कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) के छापे के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और सपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर दोनों दलों ने आयकर को लेकर एक दूसरे पर तंज कसा. सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘तुलसीदास जी कह गये हैं- ‘हित अनहित पशु पक्षी हु जाना (इसका आशय यह है कि पशु पक्षी से लेकर सब कोई जान रहा है कि यह कार्य क्यों किया जा रहा है.’
इस ट्वीट के साथ अखिलेश ने एक कार्टून संलग्‍न किया है, जिसमें यह लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश के करीबियों के ठिकानों पर आईटी (इनकम टैक्स) के छापे. इसमें उत्तर प्रदेश चुनाव का जिक्र है और एक वाहन में आयकर विभाग की प्लेट दर्शाते हुए वाहन के शीशे पर ‘आन इलेक्शन ड्यूटी’ लिखा गया है.


बीजेपी ने भी दिया ट्वीट कर जवाब
अखिलेश यादव के कार्टून पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद ही भाजपा ने जवाब में पक्षी की शक्ल का कार्टून संलग्‍न करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. इसमें लिखा—’जिनकी आय से अधिक संपत्ति होती है उन्हें आय-कर वालों का नाम सुनकर ही पसीने आते हैं.’ भाजपा के संलग्‍न कार्टून में आयकर विभाग का अधिकारी एक पक्षी की गर्दन पकड़े दिख रहा है, जिस पर लिखा है- ‘सपाइयों का कुनबा और आय से अधिक संपत्ति.’ इसी कार्टून में दूसरी तरफ लाल टोपी पहने अखिलेश यादव का चित्र दिख रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं ‘हाय- योगी है अनुपयोगी.’


सपा नेताओं पर हुई थी छापेमारी
गौरतलब है कि शनिवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के मऊ समेत कई ठिकानों और मैनपुरी के मनोज यादव, लखनऊ में गजेंद्र सिंह समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों की आयकर टीम ने छानबीन की थी. गजेंद्र सिंह अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं. इस छापेमारी के बाद रविवार को अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि भाजपा हार के डर से केंद्रीय एजेंसियां -आयकर, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) का सहारा लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही हैं.
बीजेपी को सता रहा हार का डर: अखिलेश
उन्होंने आयकर छापे पर आक्रोश प्रकट करते हुए अखिलेश ने कहा था, ‘जैसे जैसे भाजपा को हार सताएगी. उत्तर प्रदेश में उनके नेताओं की संख्या, उनके मुख्यमंत्रियों की संख्या और दिल्ली से आने वालों की संख्या बढ़ जाएगी. इसमें हम लोगों को शक नहीं था कि जहां पॉलिटिकल पार्टी और उनके नेता आएंगे उनके सहयोग के लिए इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई और भी संस्थाओं का सहारा लेकर अटैक करने का काम करेंगे.’ उन्होंने योगी आदित्यनाथ को अनुपयोगी मुख्यमंत्री बताते हुए भाजपा सरकार पर सपा नेताओं के फोन टैप करने का भी आरोप लगाया था.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

Income Tax छापों पर अखिलेश ने तुलसीदास का दोहा ट्वीट कर कसा तंज, BJP ने कुछ यूं दिया जवाब

Up free smartphone laptop scheme: यूपी में अटल जी की जयंती पर मिलेंगे फ्री लैपटॉप और टैबलेट, इन 1 लाख स्टूडेंट्स से होगी शुरूआत

UP Lekhpal Bharti 2021: यूपी लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, ये डाक्यूमेंट्स रखें तैयार

UP Education : यूपी के परिषदीय स्कूलों में 50 लाख नए बच्चों के एडमिशन का बना रिकॉर्ड : सीएम योगी

UPPSC Engineering Services 2021: आयोग ने uppsc.up.nic.in पर जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब आयेगा एडमिट कार्ड

Medical Education In UP: उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई अब और भी महंगी, सरकार ने बढ़ाई कॉलेजों की फीस

UPTET 2021 New Admit Card: जल्द जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, जानें परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट

UP IT Raid: अखिलेश यादव ने कार्टून पोस्ट कर BJP पर कसा तंज, कहा- तुलसीदास जी कह गये हैं…

Railway Bharti 2021: 10वीं और 12वीं पास के लिए रेलवे में निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन

Lucknow University Exams : यूजी और पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च में होंगी

UP: लखनऊ में 2 दिनों में कोरोना के 16 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या हुई 43, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Akhilesh Yadav Attack on BJP, Akhilesh Yadav Income Tax Raid Big Statement, Income Tax Department Raid In UP, Lucknow news, UP SP Leader Income Tax Raid



Source link