आजमगढ़. समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान की मां की तेरहवीं कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ के गेलवारा गांव पहुंचे. यहां श्रद्धांजलि सभा के बाद उन्होंने भाजपा सरकार को एक बार फिर से निशाने पर लिया. उन्होंंने कहा कि आजम खां पर सरकार कानूनी शिकंजा कस रही है, ताकि वह बाहर न निकल सकें.
आजमगढ पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार का बुलडोजर मुसलमान और न्याय मांगने वालों पर ही चल रहा है. उन्होंने कहा कि आजम खां पर सरकार ने इतना कानूनी शिकंजा कसा है कि वह बाहर न निकल पायें, लेकिन समाजवादियों को उम्मीद है कि उनके साथ न्याय होगा. भाजपा की सरकार जब से आई है और जो लोग उनके खिलाफ हैं ऐसे नेताओं के खिलाफ देशद्रोह जैसी संगीन धाराएं लगाई हैं.
मुसलमानों के घर पर चल रहा बुलडोजर
अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर प्रदेश में मुसलमान और जो न्याय मांगने जा रहे हैं उसके घरों पर ही चल रहा है. आज अगर राशन को सरकार हटा ले तो देश के हालात श्रीलंका जैसे हो जायेंगे. सरकार के पास अब बजट का अभाव है, इसलिए वह किसान सम्मान निधि और राशन वितरण को बंद करने के बहाने ढूंढ़ रही है. आजमगढ़ के मुबारकपुर के अशरफिया यूनिर्वसिटी जो कि अंतरराष्ट्रीय युनिर्वसिटी है उसकी बाउंड्री पर बुलडोजर चल रहा है, जबकि वह जमाने से है. उन्होंने कहा कि सरकार भूल गई है कि देश कानून व संविधान से चलेगा न कि बुलडोजर से.
राजभर को घेर रही सरकार
सपा मुखिया ने कहा कि आज सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को घेरा जा रहा है. नारे लगाये जा रहे हैं. अगर आप राजनेता को घेरेंगे, किसी के घर नहीं जाने देंगे तो लोकतंत्र कहां बचा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मंहगाई को रोकने में नाकाम हो गई है. देश में बेरोजगारी है और यदि राशन बंद कर दिया गया तो श्रीलंका जैसे हालात भारत के हो जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Azam Khan, Azamgarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 21:16 IST
Source link