लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) में जहां गुंडा माफिया पर टारगेट करते हुए बीजेपी समाजवादी पार्टी को लगातार घेर रही है. इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने भी एक वीडियो ट्वीट कर यूपी की योगी सरकार की मंशा पर सवाल उठा दिए हैं. ये वीडियो 25 हजार के इनामी उस बाहुबली नेता धनंजय सिंह का है, जिसे यूपी पुलिस तलाश कर रही है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश जुटी है, इसी बीच उसे एक गांव में क्रिकेट खेलते देखा गया है. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
भगोड़ा घोषित किए जा चुके पूर्व सांसद धनंजय सिंह का वीडियो सामने आते ही सपा को भाजपा पर सीधा निशाना साधने का बड़ा मौका मिल गया है. इसे अखिलेश यादव ने फौरन लपकते हुए बीजेपी सरकार पर माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप लगाया है. धनंजय सिंह को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. अखिलेश ने लिखा— भाजपा का काम, अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें. शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह.
भाजपा का काम ~ अपराधी सरेआम!
बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह. pic.twitter.com/VAEmbUiUEC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 5, 2022
समाजवादी पार्टी की ओ से भी बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें सपा ने लिखा, ‘फर्क साफ है! मुख्यमंत्री से जुड़े माफिया ‘खेल’ रहे क्रिकेट, 25000 के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में पुलिस की नाक के नीचे ले रहे खुले आसमान के नीचे खेल का मजा, “डबल इंजन” सरकार के बुलडोजर को नहीं मालूम इनका पता! जनता सब देख रही, बाईस में भाजपा साफ.’
क्या है अजीत सिंह हत्याकांडदरअसल, पिछले साल यानी 4 जनवरी 2021 को लखनऊ के विभूतिखंड में कठौता चौराहे के पास अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने अजीत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और करीब 20 से 22 गोलियां दागी थीं. इस मामले में कई आरोपी गिरफ्तार हुए थे और इसी में धनंजय सिंह का भी नाम आया था. इसके बाद पुलिस ने धनंजय सिंह को भगोड़ा घोषित किया था और गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम रखा था.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh Yadav Attack on BJP, Bahubali dhananjay singh playing cricket video, Lucknow news, Most wanted leader of UP, UP Assembly Elections
Source link