Akash Deep hit a four and a six off Pat Cummins ball Virat Kohli was stunned celebrated video went viral | आकाश दीप ने पैट कमिंस को दिन में दिखाए तारे, विराट कोहली रह गए दंग, वायरल हुआ Video

admin

Akash Deep hit a four and a six off Pat Cummins ball Virat Kohli was stunned celebrated video went viral | आकाश दीप ने पैट कमिंस को दिन में दिखाए तारे, विराट कोहली रह गए दंग, वायरल हुआ Video



Akash Deep six Virat Kohli Video: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की है. चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम ने फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया और ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने की स्थिति में पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया को फॉलोऑन का खतरा टालने के लिए 246 रन बनाने थे. भारत ने चौथे दिन स्टंप तक 252/9 का स्कोर बना लिया है. वह अभी भी 193 रन पीछे है. अब एक दिन का खेल बाकी है और दोनों टीमों को एक-एक पारी खेलने हैं. ऐसे में यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.
आकाश और बुमराह का कमाल
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने मिलकर टीम को 246 रन के स्कोर के करीब पहुंचाया. हालांकि, दोनों बल्लेबाज आउट हो गए और स्कोर 213/9 हो गया. यहां से आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 39 रनों की साझेदारी करके टीम को फॉलोऑन से बचा लिया. स्टंप तक आकाश दीप 31 गेंद पर 27 रन और जसप्रीत बुमराह 27 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद हैं.
ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल
आकाश दीप ने एक चौका लगाकर भारत को फॉलोऑन से बचाया. इसी के साथ ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल छा गया. कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस जीत का जश्न मनाया. आकाश यहीं नहीं रुके. उन्होंने पारी के 75वें ओवर में चौके के बाद एक छक्का लगाया भी लगाया. फॉलोऑन बचाने के बाद आकाश ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
 
Akash Deep makes sure India avoid the follow-on and then smashes Pat Cummins into the second level!#AUSvIND pic.twitter.com/HIu86M7BNW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
 
ये भी पढ़ें: भारत ने टाला फॉलोऑन का खतरा तो विराट कोहली और गौतम गंभीर ने यूं किया सेलिब्रेट, वायरल हो गया रिएक्शन
आकाश के सिक्स से कोहली खुश
आकाश ने जब पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाया तो विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह ड्रेसिंग रूम की बालकनी में आ गए और हंसने लगे. विराट ने आकाश के लिए तालियां बजाईं. सिर्फ कोहली ने नहीं बल्कि रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों ने भी आकाश के लिए जश्न मनाया.
 
THE SHOW-STOPPER AKASH DEEP! #AUSvINDOnStar 3rd Test, Day 5 | 18th DEC, WED, 5:15 AM! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/Yi8RQxoqhK
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 17, 2024
 
ये भी पढ़ें: 46 चौके और 19 छक्के…36 साल के क्रिकेटर ने मचाई तबाही, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह
भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप
पहली पारी में भारत के शीर्ष क्रम ने निराश किया. यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1 और विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हो गए. इनके बाद मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. ऋषभ पंत 9 और कप्तान रोहित शर्मा 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रैविस हेड ने 151, स्टीव स्मिथ ने 101 और एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए थे.




Source link