Last Updated:March 03, 2025, 16:25 ISTAkash Anand News: आकाश आनंद ने बहुजन समाज पार्टी के सभी पदों से हटाए जाने पर कहा कि मायावती जी का हर फैसला उनके लिए पत्थर की लकीर है और वे पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करते रहेंगे.आकाश आनंद का छलका दर्द.हाइलाइट्सआकाश आनंद ने मायावती के फैसले का सम्मान किया.आकाश ने बहुजन मिशन के लिए निष्ठा से काम करने की बात कही.आकाश ने कहा, बहुजन मूवमेंट करियर नहीं, आत्म-सम्मान की लड़ाई है.लखनऊः बहुजन समाज पार्टी के सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. आकाश आनंद ने लिखा, ‘मैं परमपूज्य आदरणीय बहन कु. मायावती जी का कैडर हूं, और उनके नेतृत्व में मैंने त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी ना भूलने वाले सबक सीखे हैं. ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं. आदरणीय बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं उस फैसले के साथ खड़ा हूं.’
इसके अलावा उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय बहन कु. मायावती जी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है. ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं. बहुजन मिशन और मूवमेंट के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह, मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा.’
साथ ही आकाश आनंद ने यह भी लिखा, ‘ कुछ विरोधी दल के लोग ये सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर समाप्त हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है. यह एक विचार है, एक आंदोलन है, जिसे दबाया नहीं जा सकता। इस मशाल को जलाए रखने और इसके लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए लाखों आकाश आनंद हमेशा तैयार हैं.’
First Published :March 03, 2025, 13:49 ISThomeuttar-pradeshउनके फैसले ने मुझे… बुआ ने छीन लिया सबकुछ, भतीजे का छलका दर्द