हाइलाइट्सभोजपुरी अभिनेत्री अकांक्षा दुबे की मौत का रहस्य लगातार उलझता जा रहा हैउन्होंने अपने दोस्तों के साथ ब्रेकअप पार्टी मनाई, जिसमें उन्होंने ग्यारह हजार का बिल भरावाराणसी. भोजपुरी अभिनेत्री अकांक्षा दुबे की मौत का रहस्य लगातार उलझता जा रहा है, जबकि पुलिस ने इस मामले में स्पष्ट किया है कि अकांक्षा दुबे ने आत्महत्या की थी. इस मामले में ताजा विवाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया है, जिसमें अकांक्षा के वकील ने पुलिस के ऊपर कई आरोप लगाए हैं. वहीं एक और कड़ी सामने आई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि अकांक्षा ने मौत से पहले ब्रेकअप पार्टी दी थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पिछले दिनों वायरल हुआ था, जो कि 25 मार्च 2023 का है. यानी कि अकांक्षा की मौत के कुछ घंटे पहले का.
अकांक्षा दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें जानकारी दी कि आकांक्षा आत्महत्या करने के एक दिन पहले एक पब में गयी थी, जहां वो अपने तीन दोस्तों के साथ गयी थी. यहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ ब्रेकअप पार्टी मनाई, जिसमें उन्होंने ग्यारह हजार का बिल भरा. इस पब से बाहर आते वक्त का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें अकांक्षा पब से निकलते हुए दिख रही हैं. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई है वो यह है कि उनके पेट में भोजन नहीं मिला.
ब्रेकअप पार्टी पर भी उठे सवालअकांक्षा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई है, वह उनके ब्रेकअप पार्टी पर भी सवाल खड़े कर रही है. उनके ब्रेकअप पार्टी में उन्होंने खुद कुछ न खाया है और ना ही किसी प्रकार का नशा किया. उनकी सांस नली के साथ उनके पेट में भी कुछ नहीं मिला. जबकि एक 20 एमएल का भूरा सामग्री दिख रहा है, जो मौत का कारण हो सकता है.
आपके शहर से (वाराणसी)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
सिंगर समर सिंह अभी भी फरारबता दें कि भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे 26 मार्च को वाराणसी में सारनाथ स्थित एक होटल में आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद पुलिस इस मामले में धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर समर सिंह व उसके भाई संजय सिंह की तलाश कर रही है लेकिन मामले के 10 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक समर और उसका भाई पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस ने समर सिंह के गिरफ्तारी के लिए 10 दिन बाद लुकआउट नोटिस भी जारी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 07:19 IST
Source link