Ajinkya Rahane was worthy of becoming permanent captain now he not out of Indian cricket Team won 4 big titles | कप्तान बनने के लायक था यह खिलाड़ी, अब टीम में जगह भी नहीं, कैप्टेंसी में जीते 4 बड़े टाइटल

admin

Ajinkya Rahane was worthy of becoming permanent captain now he not out of Indian cricket Team won 4 big titles | कप्तान बनने के लायक था यह खिलाड़ी, अब टीम में जगह भी नहीं, कैप्टेंसी में जीते 4 बड़े टाइटल



Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए जो कप्तान बनने योग्य थे, लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला. कुछ प्लेयर्स को मौका मिला तो काफी समय के लिए और कुछ कार्यवाहक कप्तान बनके ही रह गए. पिछले कुछ सालों में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर और सुरेश रैना इसके उदाहरण रहे हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को टीम की कमान संभालने का मौका तो मिला, लेकिन सीमित समय के लिए वह कप्तान रह पाए.
कई खिताब जीते और अब टीम से बाहर
आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसने अपनी कप्तानी में कई खिताब जीते हैं. यहां तक कि कठिन परिस्थितियों में टीम इंडिया की कमान भी संभाली. उस प्लेयर ने सिर्फ कप्तानी की, बल्कि टीम को जीत भी दिलाई. आज वह वापसी के लिए संघर्ष कर रहा है. हम बात कर रहे हैं अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की. वह जुलाई 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं.
ईरानी कप में रहाणे ने टीम को बनाया चैंपियन
रहाणे ने हाल ही में अपनी कप्तानी में मुंबई की टीम ईरानी कप में चैंपियन बनाया है. उनकी रणजी चैंपियन टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) की टीम को हरा दिया. मुंबई ने 27 साल बाद ईरानी कप पर कब्जा किया. रहाणे इस जीत के सूत्रधार रहे. उन्होंने पहली पारी में 97 रन की शानदार पारी खेली. वह भले ही शतक से चूक गए, लेकिन मुंबई की टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला था.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन का अब क्या होगा? इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया सपना, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ठोका दावा
डोमेस्टिक में कमाल का है कप्तानी रिकॉर्ड
ऐसा नहीं है कि रहाणे की कप्तानी में पहली कोई टीम विजेता बनी है. इससे पहले उन्होंने मुंबई को पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाया था. वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में भी मुंबई की टीम जीती थी. उन्होंने बतौर कप्तान 2022-23 में वेस्ट जोन की टीम के साथ दलीप ट्रॉफी पर भी कब्जा किया था. इससे पहले 2018 में उन्होंने अपनी टीम इंडिया सी को देवधर ट्रॉफी में चैंपियन बनाया था.
36 रन पर सिमटने वाली टीम ने किया था बाउंसबैक
2020-21 में भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच को अपने कर लिया था. इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली पारिवारिक कारणों से भारत लौट गए थे. उनके स्थान पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कमान संभाली. उन्होंने टीम का कायापलट कर दिया. रहाणे ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में रहाणे ने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई और मनोबल को ऊंचा किया. यहां से भारत ने इतिहास रच दिया और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: 200*, 157*, 116, 191…ऑस्ट्रेलिया में तहलका मचाएगा यह क्रिकेटर! गेंदबाजों की आ जाएगी शामत
कप्तानी में रहाणे का रिकॉर्ड
रहाणे ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में 2017 से 2021 के बीच 6 मैचों में कप्तानी की. इस दौरान 4 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली. दो मुकाबले ड्रॉ रहे. रहाणे की कप्तानी में भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी. जब कोहली ने अपने पद से इस्तीफा दिया तो रोहित शर्मा टीम के नए कप्तान बने. रहाणे का फॉर्म भी खराब हुआ और वह टीम से ही बाहर हो गए. उन्होंने 2015 में 3 वनडे मैच में भी कप्तानी की थी और भारत ने तीनों जीते. उसी साल 2 टी20 मैचों में उन्हें कप्तानी का मौका मिला था. एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह रहाणे ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 11 मैचों में भारत की कप्तानी की और 8 जीते. 2 ड्रॉ रहे और एक में हार का सामना करना पड़ा. शानदार रिकॉर्ड के बावजूद वह भारत के नियमित कप्तान नहीं बन पाए.



Source link