Team India in WTC Final-2023 : भारतीय क्रिकेट टीम को 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final) खेलना है जहां उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती होगी. ये मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में आईसीसी ट्रॉफी तो दांव पर लगी ही है, साथ ही भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी के इंटरनेशनल करियर पर तलवार लटकती दिख रही है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इंटरनेशनल करियर हो सकता है खत्म!लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 जून से आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया इसके लिए लंदन पहुंच चुकी है और खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इस मैच में टीम इंडिया के एक दिग्गज का भविष्य भी दांव पर है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) हैं. अगर वह इस मुकाबले में फ्लॉप रहे तो जाहिर तौर पर उनके टेस्ट करियर पर फुल स्टॉप लग सकता है.
16 महीने बाद मिली टेस्ट टीम में जगह
भारतीय सेलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच (WTC Final) के लिए अजिंक्य रहाणे को जगह दी. रहाणे करीब 16 महीने बाद टीम इंडिया में शामिल होने में कामयाब रहे. वह पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट मैच खेले थे. तब उन्होंने दोनों पारियों में 10 रन (9,1) बनाए थे. इसके बाद उनहें टीम इंडिया से बाहर ही कर दिया गया. अब अजिंक्य रहाणे अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में फ्लॉप रहे तो उनका टेस्ट करियर खत्म हो सकता है.
बेहद खराब हैं आंकड़े
34 साल के रहाणे ने इंग्लैंड की मेजबानी में ओवरऑल 15 टेस्ट मैच खेले हैं और 26.03 के औसत से 729 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक शामिल है. लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर तो रहाणे का रिकॉर्ड बेहद खराब है. उन्होंने केवल 9.16 के औसत से 3 टेस्ट मैचों में 55 रन इस मैदान पर बनाए हैं. ऐसे में आंकड़े तो बिलकुल उनके पक्ष में नजर नहीं आते हैं.
वनडे और टी20 टीम से पहले ही बाहर हैं रहाणे
घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले अजिंक्य रहाणे वनडे और टी20 फॉर्मेट से पहले ही बाहर हैं. रहाणे ने अभी तक 82 टेस्ट मैचों में 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए हैं, जिनमें 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने वनडे में 90 मैचों में 3 शतक और 24 अर्धशतकों की मदद से कुल 2962 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में रहाणे ने एक अर्धशतक की बदौलत 375 रन ही जोड़े हैं. रहाणे ने 2018 में आखिरी वनडे जबकि 2016 में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.